21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब संजय मिश्रा करेंगे पटना के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक, नगर निगम ने बनाया अपना ब्रांड एंबेसडर

रविवार को पटना पहुंचने के बाद उन्होंने निगम के अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठक की.

पटना : बॉलीवुड फिल्मों के जाने-माने अभिनेता व प्रख्यात कलाकार संजय मिश्रा पटना शहर की स्वच्छता पर शहरवासियों का साथ मांगेंगे. वे म्यूजिक वीडियो के माध्यम से युवाओं को स्वच्छता अभियान से जोड़ेंगे. मलिन बस्तियों में जाकर लोगों को भी साफ-सफाई के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए पटना नगर निगम ने संजय मिश्रा को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. रविवार को पटना पहुंचने के बाद उन्होंने निगम के अधिकारियों व पार्षदों के साथ बैठक की. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूकता अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा हुई.

वे निगम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में शहरवासियों के बीच जायेंगे. लोगों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील करेंगे. पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी व अपर नगर आयुक्त (स्थापना) देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने अभिनेता संजय मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान प्रवीण सांस्कृतिक मंच के निर्देशक विजेंद्र कुमार टांक व फिल्म अभिनेता-निर्देशक संजय सोनू उपस्थित रहे.

निगम कर्मियों के बेहतर काम के लिए उन्हें देंगे बधाई

शहर को साफ रखने के लिए निगम द्वारा विगत वर्षों में आम जन को दी जाने वाली सेवाओं की संख्या, कवरेज एवं गुणवत्ता में विस्तार हुआ है.

इसे मजबूती देने में आम जन का सहयोग महत्वपूर्ण है. इसी संदेश को पटना वासियों के बीच पहुंचाने के लिए अभिनेता संजय मिश्रा ने निगम के साथ हाथ मिलाया है.

संजय मिश्रा ने नगर निगम के सफाई कर्मियों को कोरोना महामारी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए निजी तौर पर भेंट कर बधाई देने की इच्छा जाहिर की है. नगर निगम म्यूजिक बैंड एवं नुक्कड़ नाटक से लोगों तक स्वच्छता संदेश पहुंचाया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें