23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लड़ाई अब 70 और 30 की होगी, बोले सम्राट चौधरी- इस बार नहीं खुलेगा लालू यादव -नीतीश कुमार का खाता

लालू यादव और नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति से विदा करने के लिए बिहार भाजपा अब संकल्पित दिख रही है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. उत्साहित भाजपा ने दावा किया है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है.

पटना. देश के चार राज्यों में आये चुनाव परिणाम के बाद बिहार भाजपा जोश में है. बिहार भाजपा अब पूरे दमखम के साथ बिहार फतह की रणनीति बनाने में जुट गयी है. लालू यादव और नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति से विदा करने के लिए बिहार भाजपा अब संकल्पित दिख रही है. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. उत्साहित भाजपा ने दावा किया है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि बीजेपी ने लालू नीतीश को बिहार से विदा करने की पूरी तैयारी कर ली है.

नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ होकर आएं हम उनसे लड़ने के लिए हैं तैयार

सम्राट चौधरी ने कहा है कि हम नीतीश कुमार के स्वस्थ होने की कामना करते हैं. वे पहले स्वस्थ हो जाएं विरोधी से तो लड़ाई चलती ही रहती है. नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ होकर आएं बीजेपी उनसे लड़ने के लिए तैयार है. तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार के बाद नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार बनाने की मांग उठने लगी है, इस सवाल के जवाब में सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार को बीच बीच में पीएम बनने का कीड़ा काटता रहता है, इसमें नई कोई बात नहीं है. 2014 में भी वे प्रधानमंत्री बन रहे थे तो बिहार की जनता ने दो सीट दिया था, लेकिन इस बार नीतीश कुमार बिहार में खाता तो खोलकर दिखाएं.

Also Read: बिहार के साइबर थानों में हर दिन दर्ज हो रहे दस मामले, छह माह में पीड़ितों के 29 करोड़ हुए बैंकों में होल्ड

नीतीश कुमार की यही है राजनीतिक हैसियत

वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने के सवाल पर सम्राट ने कहा कि मध्य प्रदेश में जेडीयू के सभी उम्मीदवारों को जितने वोट मिले उतना वोट तो गांव में मुखिया को आता है. नीतीश कुमार की राजनीतिक हैसियत यही है. जेडीयू बिहार में पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. सत्ता का जबतक लाभ लेना है ले लें, बीजेपी लालू-नीतीश की जोड़ी को चुनाव में हराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अब इन लोगों का वक्त खत्म हो चुका है. इन दोनों दलों की राजनीति अब खत्म होनेवाली है. जनता ने इन दोनों दलों को राजनीति से दूर करने का मन बना लिया है.

बिहार में लड़ाई 70 और 30 की होगी

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के लोग देश को जाति में बांटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं. पूरा बिहार जानता है कि लालू प्रसाद आरक्षण के विरोधी रहे हैं. उनके पास 15 साल तक मौका रहा लेकिन बिहार के एक व्यक्ति को भी आरक्षण का लाभ नहीं दिया. लालू प्रसाद सिर्फ एक जाति के बारे में बता दें जिसे उन्होंने आरक्षण दिया हो. बिहार में अगर कोई आरक्षण विरोधी पार्टी है उसका नाम राष्ट्रीय जनता दल है. सम्राट ने कहा कि बिहार में लड़ाई 70 और 30 की होगी. 30 में महागठबंधन होगा और 70 परसेंट में बीजेपी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें