Bihar Elections 2025: बिहार की राजनीति में ऐसा शायद पहली बार हो रहा है कि पार्टियों न तो अभी सीटों का बंटवारा फाइनल हो पाया है और न ही प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी है. लेकिन उम्मीदवार अपने नामों का एलान खुद ही करते आ रहे हैं. इसकी बानगी 8 अक्टूबर को देखने के लिए मिली. इसकी शुरुआत मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने की. जब उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी कि वह 14 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. यह तो हुई एक बाहुबली की बात बीजेपी जो अपने अनुशासन के लिए जानी जाती है उसके भी एक बाहुबली विधायक ने नाम के एलान और सीटों के बंटवारे से पहले ही अपने नाम का एलान कर दिया. इन विधायक का नाम है राजू सिंह. जो कि मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज से विधायक होने के साथ ही नीतीश सरकार में पर्यटन मंत्री भी हैं.
राजू सिंह ने सोशल मीडिया पर की घोषणा
राजू सिंह ने सोशल मीडिया पर एक्स पर अपना पूरा कार्यक्रम जारी किया है. उन्होंने अपने पोस्टर जारी करते हुए लिखा है कि वह 14 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे नामांकन करेंगे. नामांकन से पहले उन्होंने भारी भरकम रोड शो करने का भी एलान कर दिया है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि जब पार्टी के शिर्ष नेतृत्व ने न तो उन्हें सिंबल दिया है और न ही सीट बंटवारा हुआ है. ऐसे में उनके इस एलान को अनुशासनहीनता समझी जाए या उनके बाहुबल की ताकत. सवाल तो अब यह भी उठने लगा है कि क्या वह खुद को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से भी ऊपर समझने लगे हैं?
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
BJP के लिए सिरदर्द न हो जाए ये पोस्ट
अब इधर बात रही अनंत सिंह कि तो वह बिहार की राजनीति में छोटे सरकार के नाम से जाने जाते हैं. उन पर न तो कभी नीतीश की चली न कभी किसी पार्टी की. लेकिन एक अनुशासित पार्टी बीजेपी के सीटिंग MLA राजू सिंह की ऐसी हरकत कहीं न कहीं पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के लिए मुसिबत न खड़ी कर दें. क्योंकि बिहार बीजेपी में कई ऐसे मौजूदा विधायक और मंत्री हैं जो अपने क्षेत्र में मजबूत दावेदारी रखते हैं. ऐसे में वो नेता, मंत्री, विधायक भी बिना नामों की घोषणा और सीटों के ऐलानों के अपने नामांकन की घोषणा करते रहे तो प्रदेश नेतृत्व के लिए पार्टी पर कंट्रोल मुश्किल हो सकता है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार BJP चुनाव समिति की 4 घंटे चली बैठक, 110 संभावित उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर

