14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खाता नहीं होने के बाद भी अब डाकघर में ले सकते मनी ट्रांसफार्मर, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में वाहन इंश्योरेंस की भी सुविधा

दरभंगा. डाक घर से अब वाहन का इश्योरेंस भी करा सकत हैं. विभाग ने यह सुविधा बहाल कर दी है. मालूम हो कि विभाग लगातार डिजिटल प्लेट फार्म का उपयोग कर नये आयाम गढ़ रहा है.

संतोष कुमार मंडल, दरभंगा. डाक घर से अब वाहन का इश्योरेंस भी करा सकत हैं. विभाग ने यह सुविधा बहाल कर दी है. मालूम हो कि विभाग लगातार डिजिटल प्लेट फार्म का उपयोग कर नये आयाम गढ़ रहा है. अपने स्थापना काल से ही लगातार विभिन्न योजनाओं का विस्तार कर आमजन को लाभान्वित करता आ रहा है.

बीते वर्ष कोरोना काल में इसका लाभ भी सामने आया था. रूपे डेबिट कार्ड, बिल पे, सब्सिडी, डीबीटी, रीचार्ज, घर बैठे लेने-देन की सुविधा के अलावा अब वाहनों का इंश्योरेंस करने का भी काम शुरू कर दिया है. इसके अलावा जिन लोगों का डाक घर में खाता है या जिनका नहीं है, उन सभी के लिये डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर की सुविधा भी इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने बहाल कर दी है.

वहीं आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने की योजना से लोगों को लाभांवित करने के लिये सुविधा को धरातल पर उतारने की कवायद में विभाग जुटा है. शाखा प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि दो व चार पहिया वाहनों का इंश्योरेंस व डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है. आधार से मोबाइल नंबर अपडेट अभी ट्रायल में है. जल्द ही लोगों को यह सुविधा भी मिलने लगेगी.

आपका बैंक आपके द्वार

आपका बैंक आपके द्वार के आधार पर ग्रास रुट पर आइपीपीबी बैंकिग सेवा लोगों को दे रहा है. पूर्व की योजना के अतिरिक्त अब वाहनों की पॉलिसी करने का भी काम आइपीपीबी ने शुरू कर दिया है. पेपर लेस पॉलिसी करने के साथ ही डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर योजना विभाग ने आरंभ किया है.

दो व चार पहिया वाहन मालिक अपनी गाड़ी का आइपीपीबी के माध्यम से बजाज तथा टाटा एआइजी की बीमा करा सकते हैं. आपका खाता डाकघर या आइपीपीबी (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) में हो या न हो, अपने बैंक में जमा राशि आसानी से कुछ मिनट में ही यहां से प्राप्त कर सकते हैं.

यह सुविधा ग्रामीण डाक सेवकों व पोस्टमैन को उपलब्ध कराये गये माइक्रो एटीएम से ले सकते हैं. पांच हजार रुपये तक की निकासी के लिये कोई प्रमाण देना जरूरी नहीं है. इससे अधिक राशि की निकासी निकलने के लिये आधार व पैन नंबर की आवश्यकता होगी.

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा भी जल्द

अधिकांश आधार कार्डधारियों को मोबाइल नंबर अपडेट कराने की समस्या से जूझते नजर आते हैं. जल्द ही आइपीपीबी माइक्रो एटीएम (मोबाइल) के जरिये आसानी से अपना नया मोबाइल नंबर अपडेट करा सकेंगे. लोगों तक सेवा पहुंचाने से पहले विभाग सिस्टम का ट्रायल कर रहा है.

जल्द ही इस योजना का भी लाभ लोगों को मिलने लगेगा. जानकारी के अनुसार आने वाले समय में पांच वर्ष तक के बच्चों का आधार भी बनाने का काम शुरु किया जायेगा. हालांकि प्रमंडल अधीन दोनों प्रधान डाकघर के अलावा अन्य डाक घरों में आधार बनाने व सुधार के लिये बनाये गये काउंटरों का लाभ जरूरतमंद को मिल रहा है.

बोले अधिकारी

डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि नयी योजनाओं से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. आनेवाले समय में और भी सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी है. बुधवार को पूरे जिला में डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर ड्राइव चलाया जायेगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें