20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में एक भी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नहीं, हाइकोर्ट ने एएआइ से 28 तक मांगा पूरा ब्योरा

पटना हाइकोर्ट ने पटना एयरपोर्ट सहित राज्य के अन्य एयरपोर्ट के निर्माण उसके विकास और नवीनीकरण किये जाने को लेकर दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने केंद्र,राज्य सरकार और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को कहा कि वह इस संबंध में मिल बैठ कर उचित निर्णय ले और उसकी पूरी जानकारी 28 जुलाई को कोर्ट दें.

पटना. पटना हाइकोर्ट ने पटना एयरपोर्ट सहित राज्य के अन्य एयरपोर्ट के निर्माण उसके विकास और नवीनीकरण किये जाने को लेकर दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने केंद्र,राज्य सरकार और एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को कहा कि वह इस संबंध में मिल बैठ कर उचित निर्णय ले और उसकी पूरी जानकारी 28 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई में कोर्ट में दें.

राजीव प्रताप रूडी की ओर से दी गयी जानकारी

मुख्य न्यायाधीश संजय करोल एवं न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने गौरव कुमार सिंह द्वारा दायर लोकहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया . सुनवाई के दौरान एक अन्य याचिकाकर्ता की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि बिहार में एक भी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नहीं है .

बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बने

उन्होंने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार चाहती है कि बिहार में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बने और इसके लिए केंद्र की ओर से राज्य सरकार को पत्र भी लिखा जा चुका है . सुनवाई के दौरान एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने सहमति जताते हुए कहा कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने के लिए सस्ती जमीन बिहार में मौजूद है. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.

एक फ्लाइट रद्द, देर से उड़े व उतरे पांच विमान

इधर, खराब मौसम के कारण बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली पांच उड़ानों का संचालन देरी से हुआ, जबकि एक फ्लाइट रद्द हो गयी. देर आने वाले विमानों में दिल्ली से आने आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ-407 एक घंटा दो मिनट, जबकि इंडिगो और स्पाइस जेट की उड़ानें 35 और 17 मिनट की देरी से पटना आयीं.

गो एयर की उड़ान जी8131 रद्द रही

वहीं, पटना से दिल्ली जाने वाली स्पाइस जेट की उड़ान संख्या 6इ-5331 26 मिनट की देरी से उड़ान भरी. इंडिगो की हैदराबाद की उड़ान में भी 22 मिनट का विलंब हुआ. दिल्ली जाने वाली गो एयर की उड़ान जी8131 रद्द रही. दरभंगा एयरपोर्ट से सभी विमानों का परिचालन समय से हुआ.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel