अमृतसर से बिहार के दरभंगा (Darbhanga-Amritsar Special Train) जाने वाले रेलयात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को काबू करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया गया है. यह ट्रेन वाया गोरखपुर संचालित की जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेन संख्या 05211/05212 दरभंगा-अमृतसर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन को वाया गोरखपुर 06 जुलाई को दरभंगा से और 08 जुलाई को अमृतसर से 01 फेरे के लिये चलेगी. इसके चलने से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार का सफर आसान हो सकेगा.
ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी 06 जुलाई, 2022 को दरभंगा से 17.20 बजे प्रस्थान कर लहरिया सराय से 17.29 बजे, समस्तीपुर से 19.03 बजे, कर्पूरीग्राम से 19.13 बजे, ढोली से 19.31 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.25 बजे, मोतीपुर से 20.54 बजे, मेहसी से 21.07 बजे, चकिया से 21.19 बजे, पिपरा से 21.32 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.51 बजे, सगौली से 22.10 बजे, बेतिया से 22.30 बजे, चनपटिया से 22.47 बजे, नरकटियागंज से 23.13 बजे, हरीनगर से 23.35 बजे, दूसरे दिन बगहा से 00.13 बजे, कप्तानगंज से 02.15 बजे, गोरखपुर से 03.50 बजे, बस्ती से 04.52 बजे, गोण्डा से 06.15 बजे, बुढ़वल से 07.20 बजे, सीतापुर से 10.23 बजे, सीतापुर सिटी से 10.55 बजे, माइकलगंज से 11.30 बजे, शाहजहांपुर से 13.03 बजे, बरेली से 14.10 बजे, मुरादाबाद से 15.55 बजे, नजीबाबाद से 17.16 बजे, लक्सर से 18.01 बजे, सहारनपुर से 19.15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 19.43 बजे, अम्बाला कैंट से 21.00 बजे, राजपुरा से 21.26 बजे, सरहिन्द से 21.50 बजे, धांदरी कलां से 22.41 बजे, लुधियाना से 23.05 बजे, फिल्लौर से 23.21 बजे, फगवाड़ा से 23.41 बजे, तीसरे दिन जलन्धर सिटी से 00.20 बजे तथा व्यास से 00.53 बजे छूटकर अमृतसर 01.45 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी 08 जुलाई, 2022 को अमृतसर से 19.15 बजे प्रस्थान कर व्यास से 19.45 बजे, जलन्धर सिटी से 20.28 बजे, फगवाड़ा से 20.48 बजे, फिल्लौर से 21.08 बजे, लुधियाना से 21.40 बजे, धांदरी कलां से 21.58 बजे, सरहिन्द से 22.45 बजे, राजपुरा से 23.14 बजे, अम्बाला कैंट से 23.55 बजे, दूसरे दिन यमुनानगर जगाधरी से 00.42 बजे, सहारनपुर से 02.00 बजे, लक्सर से 02.49 बजे, नजीबाबाद से 03.28 बजे, मुरादाबाद से 05.15 बजे, बरेली से 06.38 बजे, शाहजहांपुर से 07.45 बजे, माइकलगंज से 08.45 बजे, सीतापुर सिटी से 09.50 बजे, सीतापुर से 10.30 बजे, बुढ़वल से 12.15 बजे, गोण्डा से 13.25 बजे, बस्ती से 14.36 बजे, गोरखपुर से 16.35 बजे, कप्तानगंज से 17.32 बजे, बगहा से 19.03 बजे, हरिनगर से 19.28 बजे, नरकटियागंज से 19.55 बजे, चनपटिया से 20.15 बजे, बेतिया से 20.32 बजे, सगौली से 20.53 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 21.37 बजे, पिपरा से 22.11 बजे, चकिया से 22.24 बजे, मेहसी से 22.36 बजे, मोतीपुर से 22.49 बजे, तीसरे दिन मुजफ्फरपुर से 00.10 बजे, ढोली से 00.33 बजे, कर्पुरीग्राम से 01.00 बजे, समस्तीपुर से 01.55 बजे तथा लहरिया सराय से 02.33 बजे छूटकर दरभंगा 02.55 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में एस.एल.आर. के 02, शयनयान के 17 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेगे.