27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर में हिंसा के बीच बिहार के लोगों को सुरक्षित लाने की तैयारी, सीएम नीतीश ने मुख्य सचिव को दिए निर्देश

‍Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मणिपुर हिंसा पर चिंता जताई है. राज्य के लोगों को लेकर सीएम ने चिंता जताते हुए, हिंसा प्रभावित मणिपुर में रह रहे बिहारियों के लिए सुरक्षा की मांग की है. सीएम ने बिहार के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि मणिपुर में बात करें.

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मणिपुर हिंसा पर चिंता जताई है. राज्य के लोगों को लेकर सीएम ने चिंता जताते हुए, हिंसा प्रभावित मणिपुर में रह रहे बिहारियों के लिए सुरक्षा की मांग की है. सीएम ने बिहार के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि मणिपुर में बात करें. हिंसा प्रभावित इलाके में रह रहे बिहारियों की सुरक्षा पर नीतीश कुमार परेशान है. दरअसल, सीएम ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मणिपुर के मुख्य सचिव से बात करने के निर्देश दिए है.

बिहारियों को वापस आने की सुविधा मुहैया कराने के आदेश

सीएम ने आदेश दिया है कि मणिपुर में रह रहे बिहारी, जो राज्य में वापस आना चाहते है, उन्हें वापस लाने की तैयारी की जाए. मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री ने हिंसा प्रभावित इलाके में रह रहे बिहारियों को वापस लौटने की सुविधा मुहैया करवाने को कहा है, ताकि वह वापस लौट सकें. मालूम हो कि मणिपुर में मैतई आरक्षण विवाद को लेकर हिंसा भड़क गई. इसके बाद फिलहाल, शनिवार को यहां कि स्थिति काबू में है. लेकिन, राज्य के आठ जिलों में कर्फ्यू लगाया गया है. सेना के 55 कॉलम के साथ ही असम राइफल्स की टुकड़ी को तैनात किया गया है.

Also Read: बिहार के अधिकतर BDO के पास ढेर सारा सोना! जानिए अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी की संपत्ति..
मणिपुर में इंटरनेट सेवा बंद

बताया जा रहा है कि इस हिंसा में सौ से अधिक लोग जख्मी है. इसके अलावा कुछ लोगों के मारे जाने की बात भी कही जा रही है. हालांकि, इसकी अभी आधिरकारिक तौर पर पुष्टी नहीं हुई है. बता दें कि पूरे मणिपुर में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही राज्य के 16 में से आठ जिलों में कर्फ्यू जारी है. इसके बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारियों को वापस लाने के आदेश दिए है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: बिहार में जाति जनगणना पर रोक के बाद नीतीश सरकार ने फिर खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, इस बार की है ये मांग…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें