13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम नीतीश कुमार ने राजगीर मलमास मेले की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये आदेश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 जुलाई से शुरू होने वाले मलमास मेले की तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों से कहा है कि इस बार बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. इसलिए उनके रहने, चिकित्सा व सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 जुलाई से शुरू होने वाले मलमास मेले की तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों से कहा है कि इस बार बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है. इसलिए उनके रहने, चिकित्सा व सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करें. वैतरणी में स्वच्छ जल के साथ-साथ घाट की साफ-सफाई का प्रबंध बेहतर रखें. मुख्यमंत्री ने यह बातें शुक्रवार को राजगीर परिसदन स्थित वैतरणी धाम घाट ब्रह्म कुंड, सरस्वती कुंड का जीर्णोद्धार, पांडू पोखर, व्यास कुंड आदि का जायजा लेने के बाद कहीं.

ब्रह्म कुंड और पांडू पोखर के बीच खाली पड़ा हिस्सा होगा विकसीत

नीतीश कुमार ने राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर सभागार में मलमास मेले की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ब्रह्म कुंड के पास स्थित सरस्वती कुंड के जीर्णोद्धार कार्य का मुआयना के क्रम में मुख्यमंत्री ने पानी का फ्लो बेहतर रखने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि मलमास मेले में श्रद्धालुओं का प्रथम स्नान यहीं होता है. ब्रह्म कुंड और पांडू पोखर के बीच खाली पड़े हिस्से को विकसित करने का मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया. इससे यहां आने वाले लोग उपनयन संस्कार एवं अनुष्ठान कर सकेंगे. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं को सहूलियत देने में जितने पैसे की जरूरत होगी उसका इंतजाम राज्य सरकार करायेगी.

Also Read: नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, बिहार में 17% तक बढ़ेगा ग्रीन एरिया, इस साल 4.33 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे
पीने के लिए गंगा का पानी उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला परिसर में कुछ निश्चित स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए पेय गंगाजल उपलब्ध करायें. उन स्थानों पर यह जरूर अंकित करायें कि यह गंगाजल आपूर्ति योजना के माध्यम से पीने के लिए गंगा का पानी उपलब्ध कराया गया है. इसे बेवजह बर्बाद न करें. मेले में गंगाजल की उपलब्धता होने से लोगों में बड़ी खुशी होगी. उन्होंने कहा कि ब्रह्म कुंड के पास काफी संख्या में लोग आते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel