12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीतीश कुमार ने बताया, मिशन 2024 के लिए विपक्षी दलों से क्या चाहते हैं? जेपी नड्डा के बयान पर भरी हुंकार!

Bihar Political Crisis: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब महागठबंधन की सरकार के मुखिया हैं. भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए से नाता तोड़ते ही 2024 के लिए उन्होंने विपक्ष को संदेश दिया है...

Bihar Politics: जदयू ने बिहार में एनडीए (Bihar NDA ) से खुद को अलग किया और नीतीश कुमार (Nitish Kumar ) ने फिर एकबार महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाया. मुख्यमंत्री की गद्दी पर रिकॉर्ड आठवीं बार नीतीश कुमार बैठे. जबकि दूसरी बार तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की कमान संभाली. एनडीए से खुद को अलग करते ही नीतीश कुमार ने भाजपा पर ताबड़तोड़ हमला बोला और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी.

जेपी नड्डा का बयान

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा को निशाने पर लिया. उन्होंने जेपी नड्डा के उस बयान पर पलटवार किया जो उन्होंने हाल में ही बिहार आने पर दिया था. जेपी नड्डा ने कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब भाजपा के अलावा कोई दल नहीं बचेगा. सारी क्षेत्रीय पार्टियों का वजूद खत्म हो जाएगा. इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी साफ दिखी.

नीतीश कुमार का पलटवार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिया कहा कि जिन लोगों को ऐसा लगता है कि विपक्ष समाप्त हो जाएगा. तो हम लोग भी विपक्ष में आ गये. जितना उन लोगों को करना है वो करते रहें. उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल 2024 के लिए एकजुट हों. वहीं मुख्यमंत्री ने खुद को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने किसी भी पद के लिए खुद की दावेदारी से इनकार किया.

आठवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार

बता दें कि नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री बने हैं. भाजपा से नाता तोड़कर जदयू ने राजद का साथ पकड़ लिया है. कांग्रेस और वामदलों के साथ ही हम पार्टी का महागठबंधन को साथ है. भाजपा से अलग होकर जदयू ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमला किया है. वहीं भाजपा भी जदयू को लेकर लगातार बयानबाजी कर रही है. भाजपा ने बुधवार को विरोध में धरना भी दिया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel