18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में 41.66 करोड़ रोड टैक्स भर रहे नये वाहन मालिक, बावजूद सड़कों की हालत जर्जर

पथ निर्माण विभाग (Road construction department) कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर सिंह ने बताया कि पहले काटी गयी सड़कों में कुछ ही का रिस्टोरेशन होना बाकी है. बरारी रोड के लिए एस्टिमेट तैयार हो रहा है.

संजीव/ब्रजेश: भागलपुर में जनवरी 2022 से लेकर अबतक 16,837 नयी गाड़ियां भागलपुर की सड़कों पर उतरीं. बदले में गाड़ी मालिकों ने 41.66 करोड़ रुपये का शुल्क भरा. पर दुखद यह कि भारी भरकम टैक्स भरने के बाद भी गाड़ी मालिकों को चलने लायक सड़क नहीं मिल सकी. पिछले आठ महीने से लोग गड्ढों में गाड़ियां चला रहे हैं. 2021 में भी जितनी गाड़ियां शो रूम से निकलीं, उनके मालिकों की भी यही दशा है. दरअसल, अगस्त 2021 से पाइपलाइन बिछाने के लिए शहर में सड़कें काटी जा रही हैं, पर कुछ ही रिस्टोर हुई हैं. बाकी की स्थिति बदहाल है.

बारिश में पानी, तो सूखाड़ में धूल बनी समस्या

पाइप लाइन बिछाने के लिए काटी गयी सड़कों का हाल यह है कि बारिश में पानी भरे गड्ढे और सूखाड़ के दिनों में धूल-मिट्टी लोगों के लिए समस्या बनी हुई है. अभी बारिश का मौसम है, तो सड़क पर जगह-जगह छोटे-बड़े गड्ढे हो गये हैं. रोजाना कोई न कोई गिरता है. पर कोई देखने वाला नहीं.

अभी सड़कों की पीड़ा दूर नहीं होने वाली है

हालांकि, अभी काम पर रोक है, पर अभी भी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के लिए सड़कों की कटाई होगी. अधिकारी के अनुसार अलीगंज और नरगा से यूनिवर्सिटी तक तीन से चार मीटर गहराई तक सड़क काटी जायेगी. इसकी तैयारी चल रही है. निर्देश के बाद एक बार फिर सड़कें कटेंगी, भले पहले से कटी सड़कें नहीं बनी हों.

‘बरारी रोड के लिए एस्टिमेट तैयार’

इस मामले को लेकर पथ निर्माण विभाग कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर सिंह ने बताया कि पहले काटी गयी सड़कों में कुछ ही का रिस्टोरेशन होना बाकी है. बरारी रोड के लिए एस्टिमेट तैयार हो रहा है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पाइप बिछाने के लिए अभी सड़कों को काटा जायेगा. हालांकि, अभी सड़कों को काटने पर रोक लगा दी है. अभी रूट भी तय नहीं हुआ है. रूट फाइनल होने के बाद तीन से चार मीटर गहरायी में सड़कें काटी जायेंगी. बुडको से अभी करीब 19 करोड़ लिया जायेगा. काम तेजी से होगा.

भागलपुर में कुल पंजीकृत वाहन

  • ट्रैक्टर ट्रॉली (कॉमर्सियल)- 03

  • मैक्सी कैब 886

  • मोटर कैब 6443

  • बस 1096

  • एंबुलेंस 88

  • कैंपर वैन/ट्रेलर 01

  • फायर टेंडर्स 08

  • फायर फाइटिंग वेहिकल -06

  • आर्टिकुलेटेड वेहिकल -15

  • ओमनी बस-05

  • एक्सकावेटर (कॉमर्सियल) -01

  • ट्रेलर (कॉमर्सियल) -8774

  • इ-रिक्शा विद कार्ट (जी) -44

  • इ-रिक्शा (पी) -6821

  • थ्री व्हीलर (पैसेंजर) -20785

  • थ्री व्हीलर (गुड्स) -2871

  • गुड्स कैरियर -13744

  • ट्रैक्टर (कॉमर्सियल) -13694

  • नन ट्रांसपोर्ट-234748

  • बाइक/स्कूटर विद साइड कार -162

  • मोपेड -201

  • मोटराइज्ड साइकिल (25 सीसी से अधिक) -59

  • एडेप्टेड वेहिकल -06

  • मोटर कार -22126

  • वेहिकल फिटेड विद रिग -01

  • एग्रीकल्चर ट्रैक्टर -1631

  • कंस्ट्रक्शन इक्वीपमेंट वेहिकल -61

  • ट्रेलर (एग्रीकल्चर) -154

  • अर्थ मूविंग इक्वीपमेंट -01

  • मोटरसाइकिल/स्कूटर-210346

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel