14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगनपुरा में बनेगी नयी सड़क, 1.24 करोड़ मंजूर, सुगम होगी पटना में आवाजाही

बाइपास के दक्षिण लगभग आधा दर्जन मुहल्लों को जोड़ने वाली एक नयी सड़क का निर्माण किया जायेगा. नगर निवास विभाग ने इसके लिए करीब 1.24 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. दो किमी की लंबी इस सड़क के साथ नाले का भी निर्माण किया जायेगा.

पटना. बाइपास के दक्षिण लगभग आधा दर्जन मुहल्लों को जोड़ने वाली एक नयी सड़क का निर्माण किया जायेगा. नगर निवास विभाग ने इसके लिए करीब 1.24 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. दो किमी की लंबी इस सड़क के साथ नाले का भी निर्माण किया जायेगा.

सड़क निर्माण का काम बुडको की ओर से किया जाना है. यह सड़क पटना सेंट्रल स्कूल न्यू जगनपुरा से होते हुए जगनपुरा प्राथमिक विद्यालय तक बनेगी. यह सड़क बनने से आधा दर्जन से अधिक मुहल्लों का संपर्क बनेगा और बारिश के समय जलजमाव नहीं होगा.

दरअसल, बाइपास के दक्षिण दो दर्जन से अधिक छोटे-बड़े मुहल्ले बस गये हैं. इन क्षेत्रों में अब भी सड़क, नाला व सप्लाइ पानी का अभाव है. बारिश के समय पानी निकासी नहीं होने के कारण इन क्षेत्रों में भारी जलजमाव होता है. इस सड़क के निर्माण से न्यू जगनपुरा, जगनपुरा गांव, शाहपुर, फ्रेंड कॉलोनी आदि मुहल्लों को सुविधा मिलेगी.

रामकृष्ण नगर में अंडरपास और जगनपुरा में बनेगा फुट ओवरब्रिज

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएच-30 पर खेमनीचक, रामकृष्ण नगर में अंडरपास और जगनपुरा के पास फुट ओवरब्रिज के निर्माण की योजना को मंजूर किया है. इन तीनों का काम अक्तूबर में शुरू हो जायेगा.

सांसद रामकृपाल यादव ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान इन इलाकों में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाइओवर बनाने की मांग की थी. इस पर मंत्रालय ने फिलहाल दो अंडरपास और एक फुट ओवरब्रिज के निर्माण की मंजूरी दी है.

सांसद की मांग पर मंत्रालय ने पटना एम्स से लेकर पटना रिंग रोड तक पटना मुख्य नहर के तटबंध पर 100 करोड़ से दो लेन सह पेव्ड शोल्डर सड़क की निर्माण की भी अनुमति दे दी है. यह वर्तमान में एनएच-139/98 के समानांतर होगा.

एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा

इस सड़क के बनने से नौबतपुर बाजार से पटना एम्स की ओर आनेवाले को एक नया वैकल्पिक मार्ग मिलेगा और एनएच-139/98 पर नौबतपुर बाजार के पास लगने वाली जाम से छुटकारा मिलेगा. केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल बीके सिंह ने सांसद रामकृपाल यादव को दो पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि भारत माला योजना के तहत एनएच-139/98 के समानांतर एक नये एनएच-119 डी की मंजूरी दी गयी है, जो आमस से होकर रामनगर, कच्ची दरगाह, ताजपुर होते हुए दरभंगा के बेला नवादा तक जायेगी.

दोनों योजनाओं की स्वीकृति पर पटना ग्रामीण भाजपा के अध्यक्ष आशुतोष कुमार और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव ने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी और सांसद रामकृपाल यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें