37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar: सीमांचल में खुला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया ड्राइविंग स्कूल, चालकों को सिखाए जाएंगे ये गुर…

Bihar News: सीमांचल को अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश नया ड्राइविंग स्कूल मिल गया है जहां अब अच्छे और बेहतर प्रशिक्षित ड्राइवर तैयार होंगे. इस स्कूल से प्रशिक्षण लिये ड्राइवरों को क्या फायदा मिलेगा और क्या सुविधाएं यहां दी जा रही हैं जानिये...

Bihar News: सीमांचल में अब अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश नया ड्राइविंग स्कूल खुल चुका है. इसका विधिवत उद्घाटन भी मंगलवार को कर दिया गया. अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तकनीक पर आधारित किशनगंज में मोटरवाहन चालन विद्यालय खुलने से अब इस क्षेत्र के चालकों को काफी फायदा मिलेगा. यहां से ट्रेनिंग लेने के बाद अब प्रशिक्षित ड्राइवर मिलेंगे. जानिये चालकों को यहां क्या गुर सिखाए जाएंगे.

अच्छे और प्रशिक्षित ड्राइवर मिलेंगे

किशनगंज के इस ट्रेनिंग स्कूल को बिहार सरकार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. जिले के लिए यह अच्छी सौगात है. चालक प्रशिक्षित और ट्रेंड हो जाएंगे तो रोड एक्सीडेंट की घटनाएं काफी कम हो जाएगी. किशनगंज में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती है. इस ट्रेनिंग स्कूल की जिले को बहुत आवश्यकता थी. अब यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अच्छे और प्रशिक्षित ड्राइवर मिलेंगे. ड्राइविंग सीखने के इच्छुक लोगों के लिए यह बहुत कारगर साबित होगा.

अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है यह ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल

ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल को बिहार सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइंस के अनुसार आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है जिसमें सेमुलेटर द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. सेमुलेटर से प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद अमूमन प्रशिक्षणार्थीयों के अंदर वाहन चलाने से पूर्व लगने वाला भय समाप्त हो जाता है. साथ ही इस अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से पहाड़ी मार्गों पर चालन, रात में चालन, भीड़भाड़ वाले इलाके में चालन, कुहरे-कुहासे में चालन आदि विभिन्न परिस्थितियों में वाहन चालन के गुर भी सेमुलेटर द्वारा सिखाया जाएगा.

Also Read: बिहार में घुसे मिट्टी माफिया को पकड़ने के दौरान बंगाल बॉर्डर पार कर गये खनन पदाधिकारी, जमकर हुआ विवाद
ये कला भी सिखाए जाएंगे…

इसके साथ ही इस विद्यालय में प्रोजेक्टर, ऑडियो वीडियो सिस्टम के माध्यम से थ्योरी कक्षाओं को भी शामिल किया गया है जिसमे वाहन चलाने के नियमों, ट्रैफिक सिग्नलों की जानकारी के साथ-साथ एक्सीडेंट की स्थिति से उबरने और एक्सीडेंट के समय घायलों की मदद करने की विधि भी बताई जाएगी. इस थ्योरी क्लास में वाहन चलाते वक्त क्या क्या सावधानियां बरतनी है सभी को विस्तार से समझाया जाएगा.

एक स्टैण्डर्ड ट्रैक पर वाहन सिखाने की व्यवस्था

एक बड़े भूभाग में स्कूल परिसर में ही एक स्टैण्डर्ड ट्रैक पर वाहन सिखाने की व्यवस्था भी की गई है. इस विद्यालय की कार्यशाला में वाहन चलाते समय होने वाली छोटी मोटी तकनीकी खराबियों से उबरने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा.विद्यालय में सुविधाओं के रूप में परिसर में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग प्रसाधन की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था,सुरक्षा और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के साथ साथ अन्य कई सुविधाओं को जोड़ा गया है. उच्च गुणवत्ता वाला प्रशिक्षण मिले इसके लिए उच्च श्रेणी के ट्रेनरों द्वारा इस विद्यालय में प्रशिक्षण दिया जाएगा. भविष्य में विद्यालय से कुशल ड्राइवर तैयार होंगे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें