नवादा न्यूज : चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, दो आरोपित गिरफ्तार
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
प्रखंड के धोबनी में शुक्रवार की देर रात पत्तल उठाने के विवाद में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. शनिवार को सूचना मिलने पर 112 की टीम पहुंची और इलाज के लिए घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मेसकौर थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल नवादा में शव का पोस्टमार्टम करा परिवार वालों को सौंप दिया. इस मामले में मृतक की पत्नी जयंती देवी के फर्द बयान पर चार लोगों पर प्राथमिकी हुई है. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में नवादा भेज दिया है. इधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेसकौर में कार्यरत डॉ रोहित कुमार ने बताया कि अस्पताल में एडमिट होते ही मरीज ने दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि उसके ललाट पर गंभीर चोट थी. संभवत: अधिक रक्त के बहाव के कारण मृत्यु हुई है.क्या कहते हैं थानेदार
इस बाबत मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि पत्तल फेंकने के विवाद में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक की पत्नी के बयान पर मेसकौर थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी हुई है. इसमें दो आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है व अन्य दो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मनोज सिंह के पुत्र अमित सिंह, विजय यादव के पुत्र विकास यादव के रूप में हुई है. दोनों धोबनी के रहने वाले हैं.पिटाई कर घर के दरवाजे पर छोड़ा
प्रखंड की बिसिआइत पंचायत के धोबनी गांव निवासी संजय यादव के घर शुक्रवार की देर रात बारात आयी थी. उसी रात धोबनी गांव निवासी 42 वर्षीय सिकंदर मांझी को पत्तल उठाने के लिए संजय यादव अपने घर बुलाया था. वहां पत्तल उठाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के उपरांत चार लोगों ने मिलकर सिकंदर मांझी को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया. उसी रात सिकंदर मांझी को घर के दरवाजे पर लाकर छोड़ दिया. मृतक की पत्नी 40 वर्षीय जयंती देवी ने आरोप लगाया कि गांव के ही चार लोग मिलकर मेरे पति को मार दिये हैं. उन्होंने बताया कि विकास यादव, बूटेलाल यादव, अमित सिंह व पिंटू सिंह ने मिलकर मारा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

