वारिसलीगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत पैंगरी गांव के एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पैंगरी गांव निवासी पप्पू कुमार के 20 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गुरुवार को अपने चाची के मृत्योपरांत दशकर्म बनाने गया था. दशकर्म के बाद पास रहा सकरी नदी में स्नान करने गया. इस दौरान प्रिंस डूब गया, जिससे प्रिंस की मौत हो गयी. नदी के पास दशकर्म बना रहे अन्य परिजन जब तक उसे नदी से निकाला. तब तक प्रिंस की मौत हो गयी. इसकी जानकारी ज्योंही परिजनों को मिली, यह सुनकर सभी परिजन सन्न रह गये. वहीं, मृतक के पिता पप्पू व माता रुबी देवी दहाड़ मार रहे थे. दो भाई में बड़ा प्रिंस की मौत से पूरे गांव मातम का माहौल कायम है. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस शव परिजन को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

