नवादा कार्यालय. विधानसभा चुनाव के लिए वोटरों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. वोटर अपने वोट के अधिकार का सही तरीके से इस्तेमाल कर सके इसके लिए वोटर तक मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रही है. मतदाता पर्ची में वोटर के नाम, मतदान केंद्र के भाग संख्या, क्रम संख्या आदि अंकित है. जिससे वोटर को पहले से ही मतदान केंद्र की जानकारी और उनके क्रम संख्या आदि पता हो जा रहा है. इससे मतदान के समय पर्ची ढूंढने की समस्या से राहत मिलेगी. जानकारी दी जा रही है कि बीएलओ के माध्यम से मिलने वाले मतदाता पर्ची के साथ सभी वोटर को अपनी पहचान पत्र साथ लेकर आना है. वोटर आई कार्ड के अलावा 12 अन्य विकल्प चुनाव आयोग के द्वारा दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि किन्हीं को वोटर मतदाता पर्ची नहीं मिलती है तभी कोई परेशानी नहीं है, वे मतदान केंद्र पर जाकर अपनी पर्ची अलग से बनवा कर वोट डाल सकेंगे. जिला के सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पर्ची वितरण के लिए बीएलओ को जिम्मेवारी दी गयी है. घर-घर जाकर मतदाता पर्ची पहुंचाई जा रही है. गोविंदपुर, रजौली आदि विधानसभा क्षेत्र में इस अभियान से यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक मतदाता को अपने मतदान केंद्र की जानकारी समय पर प्राप्त हो सके तथा वे निर्वाचन तिथि पर बिना किसी असुविधा के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय भागीदारी निभाए और 11 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें. साथ ही, मतदाता सूचना पर्ची वितरण के दौरान लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे मतदान के दिन अनिवार्य रूप से अपने साथ पहचान पत्र लेकर मतदान केंद्र जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

