13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवेकानंद सिर्फ संत नहीं, राष्ट्रनिर्माता थे : सांसद

NAWADA NEWS.राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा नवादा की ओर से मिर्जापुर स्थित कृति डिफेंस अकादमी में स्वदेशी संकल्प दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजित शंकर ने की.

राष्ट्रीय युवा दिवस पर नवादा में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन फ़ोटो कैप्शन-कार्यक्रम के दौरान युवाओं को संबोधित करते सांसद व अन्य. प्रतिनिधि, नवादा नगर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा नवादा की ओर से मिर्जापुर स्थित कृति डिफेंस अकादमी में स्वदेशी संकल्प दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजित शंकर ने की. जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी ने आयोजन को राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और स्वदेशी चेतना से सराबोर कर दिया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद केवल संत नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माता विचारधारा के प्रणेता थे. यदि आज का युवा उनके विचारों को जीवन में उतार ले, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई शक्ति नहीं रोक सकती. उन्होंने स्वदेशी को आत्मनिर्भर भारत की आधारशिला बताते हुए कहा कि विदेशी सोच और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता देश की आत्मा को कमजोर करती है. स्वदेशी अपनाना आज की सबसे बड़ी राष्ट्रसेवा है. सांसद विवेक ठाकुर ने इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों और उपस्थित युवाओं को स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविंदपुर विधायक बिनीता मेहता, नवादा विधायक विभा देवी और भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता उपस्थित रहे. सभी अतिथियों ने युवाओं से राष्ट्रनिर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री अरविंद गुप्ता, नवादा विधानसभा संयोजक अभिजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार, मनोज सिंह, समाजसेवी कृष्णा यादव, भाजयुमो जिला महामंत्री रोहित चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. आयोजन को सफल बनाने में कृति डिफेन्स अकादमी के मुख्य कोच कृति रंजन, विक्रम यादव एवं उनकी पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel