13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेसकौर व सीतामढ़ी थाने में 26 शास्त्रों का सत्यापन

मेसकौर व सीतामढ़ी थाने में 26 शास्त्रों का सत्यापन

प्रतिनिधि, मेसकौर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मेसकौर व सीतामढ़ी थाना परिसर के प्रांगण में गुरुवार व शुक्रवार को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के नेतृत्व में शिविर आयोजित कर अनुज्ञप्ति धारी शास्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया. इस दौरान शास्त्र सत्यापन के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीओ मेसकौर अभिनव राज ने बताया कि मेसकौर व सीतामढ़ी थाने में दोनों दिन मिलाकर 26 शास्त्र धारियों की अनुज्ञप्ति व शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया गया. इसमें राइफल, पिस्टल एवं बंदूक आदि शास्त्र शामिल हैं. विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से शास्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है. जिले से प्राप्त दिशा-निर्देश के अनुसार थाना परिसर में दो दिवसीय शास्त्र सत्यापन की तिथि निर्धारित की गयी है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में सीतामढ़ी व मेसकौर थाना क्षेत्र में शस्त्रधारियों के सत्यापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस संबंध में मेसकौर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार व सीतामढ़ी थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने बताया कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए शस्त्र जमा कराना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन शस्त्रधारियों ने अब तक अपने शस्त्र जमा नहीं किये हैं, उनसे शीघ्र शस्त्र थाने में जमा कराने की अपील की गयी है. दोनों थानाें के प्रभारियों ने बताया कि अब तक अधिकांश शस्त्रधारियों ने अपने शस्त्र गृह में जमा कर दिये हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या हथियारों के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel