नगर पर्षद नवादा की प्रेसवार्ता : शहर में जल्द शुरू होगा आवारा कुत्तों का टीकाकरण फ़ोटो कैप्शन-प्रेसवार्ता करते नप अध्यक्ष व नप पदाधिकारी प्रतिनिधि, नवादा नगर नगर पर्षद नवादा में सोमवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने की, जबकि इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं. प्रेसवार्ता में नगर क्षेत्र से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी ने होल्डिंग टैक्स को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि बिहार नगर पालिका संपत्ति कर प्रोत्साहन योजना- 2025 के तहत बकाया होल्डिंग टैक्स की मूल राशि जमा करने पर ब्याज व दंड में पूरी छूट दी जा रही है. यह योजना 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगी. उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य नगर परिषद क्षेत्र में लंबित संपत्ति कर की वसूली को प्रोत्साहित करना है, ताकि लोगों को राहत मिले और नगर विकास के कार्यों को गति मिल सके. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय रहते टैक्स जमा कर इस योजना का लाभ उठाएं. वहीं, कार्यपालक पदाधिकारी सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने शहर में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर बड़ी जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेष वाहन नगर पर्षद को प्राप्त हो चुका है. इसके साथ ही कुत्तों के ऑपरेशन थियेटर को एक सप्ताह के भीतर चालू कर दिया जायेगा. इसके बाद आवारा कुत्तों को पकड़कर उनका टीकाकरण व नसबंदी का कार्य नियमित रूप से शुरू किया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस पहल से शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण होगा और लोगों को होने वाली परेशानियों में कमी आयेगी. नगर परिषद का यह प्रयास शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

