160 कुत्तों का टीकाकरण
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. रविवार को जिले के सदर अनुमंडल नवादा और रजौली अनुमंडल में रैबीज रोधी नि:शुल्क टीकाकरण सह जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला पशुपालन कार्यालय में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार कुशवाहा और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. टीकाकरण अभियान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलाया गया. इस कार्यक्रम में रैबीज का नि:शुल्क टीकाकरण कराने के लिए लोगों में अच्छा खासा उत्साह देखा गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपने-अपने पालतू कुत्ते को लाकर नि:शुल्क रैबीज टीकाकरण कराया. इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से पंपलेट का वितरण किया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार कुशवाहा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 28 सितंबर को नि:शुल्क टीकाकरण दिवस मनाया जाता है. जिले के सदर अनुमंडल और रजौली अनुमंडल में टीकाकरण अभियान का आयोजन किया जाता है. दोनों अनुमंडल में 100 कुत्तों को निशुल्क टीका देने का लक्ष्य रखा गया. रजौली अनुमंडल में 100 टीकाकरण पूर्ण किये गये, जबकि नवादा अनुमंडल में 60 कुत्तों का टीकाकरण हुआ. इसमें डॉ अनिल कुमार निर्झर, डॉ प्रेम प्रकाश हिमांशु, डॉ नवीन कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, विश्वजीत कुमार, उपेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे.क्या कहते हैं अधिकारी
जिले में नि:शुल्क टीकाकरण अभियान प्रत्येक वर्ष 28 सितंबर को चलाया जाता है, जिले के सभी पशुपालक अपने-अपने पशु का टीकाकरण कराएं. जिला पशुपालन विभाग पशुओं की सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत है. पशु से संबंधित किसी भी तरह की समस्या को लेकर जिला पशुपालन विभाग में संपर्क कर सकते हैं.डॉ दीपक कुमार कुशवाहा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, नवादाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

