दुर्गापूजा मेले में युवक के साथ हुई थी मारपीट घटना के विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़क प्रतिनिधि, कौआकोल. थाना क्षेत्र की छबैल पंचायत के कुतुबचक गांव के एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार की शाम कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ को कदहर मोड़ के पास जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा विजयादशमी के अगले दिन तीन अक्तूबर को प्रखंड के खड़सारी गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान कुतुबचक गांव निवासी विजय महतो के 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. वह बुरी तरह घायल हो गया था. उसे सदर अस्पताल नवादा ले जाया गया था. वहां प्राथमिक उपचार के बाद निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहां युवक की स्थिति में सुधार होने के बाद स्वजन युवक को गांव ले आये. इस बीच बुधवार को युवक की स्थिति फिर से काफी बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीण उग्र हो गये और कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ को कदहर मोड़ के पास शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने इस दौरान दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा उचित मुआवजा की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष उमाशंकर कुमार एवं अन्य पुलिसकर्मी कदहर मोड़ के पास पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हैं. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम नहीं हट सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

