30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रक व एक ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

दो ट्रक व एक ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार

नवादा कार्यालय. अवैध बालू धंधेबाज बालू खनन से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस जांच में दो बालू लदे ट्रकों तथा एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. बताया जाता है कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर मोड़ के पास से अवैध बालू लदे दो ट्रकों को जब्त किया गया है. साथ ही ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार चालकों की पहचान पटना जिले के जलालपुर नौरंगा निवासी कारू महतो के बेटे संतोष कुमार तथा लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी राजनंदन सिंह के बेटे प्रभा कुमार के रूप में हुई है. मेसकौर थाना क्षेत्र के सतन बिगहा के पास से एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है, लेकिन चालक समेत धंधेबाज फरार हो गया है. खनन निरीक्षक अपूर्वा सिंह ने बताया कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से जब्त अवैध बालू लदे दो ट्रकों तथा एक ट्रैक्टर के विरोध में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. बालू खनन पर प्रतिबंध बता दें कि जिले में 15 जुलाई से 15 अक्तूबर तक नदियों से बालू खनन करने पर प्रतिबंध है. लेकिन, बालू माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. इस गोरखधंधे में पुलिस की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता है. बालू माफिया मोटी कमाई के चक्कर में बालू की चोरी कर रहे हैं. खासकर, वारिसलीगंज, हिसुआ, रजौली, नेमदरगंज, नरहट, नारदीगंज थाना क्षेत्र की नदियों से धड़ल्ले से बालू उठाव किया जाता है. ऐसे मौके पर पुलिस अवैध बालू को जब्त कर कार्रवाई करती है. इसके बाद भी धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें