फोटो कैप्शन- अवैध बालू लदे ट्रैक्टर व गिरफ्तार चालक प्रतिनिधि,नवादा कार्यालय अवैध बालू खनन और परिवहन करते जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर अकौना के पास अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. चालक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पचवारा गांव निवासी विजय रविदास के बेटे प्रेमप्रकाश के रूप में हुई है. वहीं पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हथियरी गांव के पास से भी अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया. साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है. सकरी नदी की दरियापुर से अवैध बालू खनन व परिवहन कर निकल रहे ट्रैक्टरों को खनन विभाग की सहयोग से स्थानीय पुलिस ने जब्त किया है. ट्रैक्टरों की जांच की क्रम में किसी प्रकार का चालान नहीं पाया गया. गिरफ्तार चालक की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक मुहल्ला निवासी बालों यादव के बेटे सुमन कुमार के रूप में हुई है. खनन निरीक्षक संतोष प्रकाश झा ने बताया है कि अवैध खनन व परिवहन करते ट्रैक्टर व उसके मालिक और चालक की विरोध में अवैध खनन संशोधित अधिनियम की तहत संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही संशोधित अधिनियम 2024 के तहत प्रति ट्रैक्टर पर करीब एक लाख रुपये जुर्माना भी लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

