नवादा न्यूज : पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा
प्रतिनिधि, सिरदला.
जिले की परना डाबर पुलिस ने 177 लीटर शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पड़ोसी राज्य झारखंड के जंगल से बड़े पैमाने पर शराब की खेप आने वाली है, जो उग्रवाद प्रभावित मढ़ी गांव होते सिमरातरी के रास्ते निकलेगी. सूचना आकलन के बाद गठित विशेष टीम ने सिमरातरी टोला डीहवाल में घेराबंदी कर शराब के साथ तस्कर का गिरफ्तार किया. शराब तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित मढ़ी गांव निवासी महेंद्र तुरिया के पुत्र आकाश तुरिया और केशो सिंह के पुत्र बलराम सिंह के रूप में की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

