एरुरी गांव में घर गिरने से दबकर बुजुर्ग की मौत, कई लोग जख्मी
एक भैंस समेत आधा दर्जन बकरियों की भी गयी जानपेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति रही बाधित
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार की देर शाम आयी तेज आंधी व बूंदाबांदी से व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. इस क्रम में पुराने मकान के भर-भराकर गिरने से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. एक भैंस समेत कई बकरियों की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. बिजली पोलों पर पेड़ गिरने से कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही, तो बिजली के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी. पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के एरुरी गांव में आयी तेज आंधी में पुराने मकान के भर-भराकर गिरने से मकान में बैठे सरयू महतो 75 की दबने से मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मियों को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. इस क्रम में एक भैंस समेत आधा दर्जन बकरियों की मौत मलबे में दबकर हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है