14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सस्ते दर पर लोन दिलाने की नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

NAWADA NEWS.वारिसलीगंज से साइबर पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास साइबर ठगी की नौ मोबाइल सहित 25 हजार रुपये नकद और एक बाइक जब्त की गयी है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक नालंदा जिले के कतरीसराय का बताया जाता है.

वारिसलीगंज की मीर बिगहा गांव से छापेमारी में नालंदा जिले का साइबर अपराधी गिरफ्तार

25 हजार नकदी सहित नौ मोबाइल और एक बाइक जब्त फोटो कैप्शन- पुलिस की गिरफ्त में गिरफ्तार साइबर अपराधी.प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

वारिसलीगंज से साइबर पुलिस ने दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जिसके पास साइबर ठगी की नौ मोबाइल सहित 25 हजार रुपये नकद और एक बाइक जब्त की गयी है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से एक नालंदा जिले के कतरीसराय का बताया जाता है. साइबर प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक निशु मालिक ने बताया कि साइबर प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे नंबरों के आधार पर एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर एक एसआइटी बनायी गयी. एसआइटी और स्वाट दल की सहयोग से वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की मीर बिगहा गांव के एक ठिकाने पर छापेमारी कर साइबर ठगी करते दो अपराधी धर दबोचे गये. पकड़े गये अपराधियों के पास से कई पन्नों का डाटा सीट सहित नौ मोबाइल और एक बाइक के साथ साइबर ठगी की 25,750 रुपये नकद बरामद किये गये हैं.

घनी फाइनेंस और एसबीआइ से सस्ते दर पर लोन दिलाने का देते थे झांसा

प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि घनी फाइनेंस और एसबीआइ से सस्ते दर पर लोन दिलाने की नाम पर भोले-भाले लोगों को प्रलोभन देकर विभिन्न तरह की सर्विस चार्ज सहित अन्य के नाम पर पैसा वसूलते थे. पकड़े गये साइबर अपराधियों की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की मीर बिगहा गांव निवासी मनोज प्रसाद के बेटे नीरज कुमार और दूसरा नालंदा जिले के कतरी सराय थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव निवासी धनंजय प्रसाद के बेटे मयंक कुमार के रूप में हुई है. दोनों पर साइबर थाने में आइटी एक्ट की तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

एक सप्ताह में 10 साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तारी

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में साइबर अपराधियों की विरोध छापेमारी में कुल दस साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है, जो विभिन्न इलाके में बैठकर ठगी किया करते थे. हालांकि जिले में साइबर अपराधियों ने पूरी तरह पैर पसार दिया है. साइबर अपराध का सिलसिला नालंदा जिले की कतरी सराय से शुरू हुआ, जो नवादा जिले की वारिसलीगंज, काशीचक और पकरीबरावां थाना क्षेत्र में धीरे-धीरे पावं पसार चुका है. जिससे रोकना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel