19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडर्न शैक्षिक समूह में आज होगा रामचरितमानस का संगीतमय पाठ

NAWADA NEWS.जिले के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों में से एक मॉडर्न शैक्षिक समूह में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बार रामचरितमानस के बालकांड के सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ किया जायेगा.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिले के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों में से एक मॉडर्न शैक्षिक समूह में गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस बार रामचरितमानस के बालकांड के सीता स्वयंवर और धनुष यज्ञ प्रसंग का संगीतमय पाठ किया जायेगा. मॉडर्न शैक्षिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में 5000 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे. तुलसीदास जयंती समारोह का उद्घाटन देशभर में लोकप्रिय रामानंद सागर के रामायण धारावाहिक में शत्रुघ्न की भूमिका निभाने वाले समीर राजदा और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी करेंगे. कार्यक्रम को धूमधाम और पवित्रता के साथ आयोजित करने की तैयारी पूरी हो चुकी है. विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की संस्कृति और धर्मग्रंथों से जोड़ना और उनमें इन विषयों के प्रति रुचि पैदा करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel