14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा रेलवे स्टेशन पर सख्त टिकट जांच अभियान शुरू, बेटिकट यात्रियों पर कसेगा शिकंजा

NAWADA NEWS.नवादा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले बेटिकट यात्रियों और बिना प्लेटफॉर्म टिकट घूमने वालों के लिए अब सतर्क होने का समय आ गया है. गुरुवार से नवादा रेलवे स्टेशन सहित वारिसलीगंज और वजीरगंज स्टेशनों पर टिकट जांच को लेकर सख्त व्यवस्था लागू कर दी गयी है.

नवादा, वारिसलीगंज और वजीरगंज स्टेशनों पर टीटी की तैनाती, पहले दिन 810 रुपये जुर्माना वसूला गया फ़ोटो कैप्शन- प्लेटफार्म पर यात्रियों से टिकट जांच करते टीटी प्रतिनिधि, नवादा नगर नवादा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले बेटिकट यात्रियों और बिना प्लेटफॉर्म टिकट घूमने वालों के लिए अब सतर्क होने का समय आ गया है. गुरुवार से नवादा रेलवे स्टेशन सहित वारिसलीगंज और वजीरगंज स्टेशनों पर टिकट जांच को लेकर सख्त व्यवस्था लागू कर दी गयी है. रेलवे प्रशासन द्वारा टिकट जांच के लिए टीटी की नियमित तैनाती की गयी है, जो अब प्रतिदिन प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के टिकट की जांच करेंगे. नवादा रेलवे स्टेशन पर तैनात टिकट चेकर विकास कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें प्लेटफॉर्म टिकट जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. गुरुवार को जांच के पहले ही दिन बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से कुल 810 रुपये का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बताया कि नवादा के अलावा इस रूट पर वारिसलीगंज और वजीरगंज स्टेशनों पर भी टिकट चेकरों की तैनाती की गयी है, ताकि बेटिकट यात्रा पर पूरी तरह रोक लगायी जा सके. उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि सभी यात्री अनिवार्य रूप से टिकट लेकर ही यात्रा करें, क्योंकि बेटिकट यात्रा करना कानूनन अपराध है और इसके लिए जुर्माना व अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब प्लेटफॉर्म टिकट की भी सघन जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel