23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काजू हत्याकांड में तीन आरोपित धराये

नवादा न्यूज : हत्या के प्रतिशोध में काजू को गोलियों से कर दी थी छलनी

नवादा न्यूज : हत्या के प्रतिशोध में काजू को गोलियों से कर दी थी छलनी

स्कूल की लड़ाई हत्या की घटना तक पहुंची

आरोपितों के पास से कट्टा, चाकू तथा एक खोखा बरामद

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, तीन आरोपित धराये

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

नगर थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित मोंटी कार्लो शोरूम के पास 28 अप्रैल को एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर घटनास्थल पर पहुंच आसपास के लोगों से पूछताछ की और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलित किया था. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ वन हुलास कुमार व नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की. मृतक काजू के पिता रामपदारथ यादव के आवेदन के आधार पर नगर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम मौके से नगर क्षेत्र स्थित बुधौल जंगल बेलदार निवासी नवल यादव के बेटे नीतीश कुमार को हिरासत में लिया गया. उसने पूछताछ में हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि प्रतिशोध में हत्या की गयी है. उसके बाद 24 घंटे के अंदर दो और नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपितों के पास से मिला हथियार

एसपी अभिनव धीमान ने प्रेसवार्ता में बताया कि रामनगर स्थित मोंटी कार्लो दुकान के पास एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक नाबालिग की पहचान नगर क्षेत्र स्थित गोपालनगर निवासी रामपदारथ यादव के बेटे राजू उर्फ काजू के रूप में हुई. वह खुद एक हत्या के मामले में तीन माह पहले बाल सुधार गृह से बाहर आया था. इस हत्या में शामिल कुल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर कांड में संलिप्त कुल तीन नामजद आरोपितों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में नगर क्षेत्र स्थित बुधौल जंगल बेलदारी निवासी नवल यादव के बेटे नीतीश कुमार तथा रोहित कुमार तीसरे नेमदारगंज थाना क्षेत्र के निगारी गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के बेटे सोनू कुमार शामिल हैं. इसी क्रम में आसूचना संकलन में दो आरोपितों के पास से कट्टा, एक चाकू, एक खोखा, गमछा व घड़ी बरामद हुई है.

नीतीश की आपराधिक पृष्टभूमि रही

गिरफ्तार आरोपित में से नीतीश कुमार आपराधिक प्रवृति का है. इस पर नगर थाना में पहले से पांच-छह मामले से दर्ज हैं. दो मामले जमीन विवाद के बताये जाते हैं. इस मामले में बताया जाता है कि स्कूल में हुई झड़प का खुन्नस है, जिसमें पहले चाकूबाजी की घटना हुई. इसके बाद गोली मारकर हत्या की गयी है. शेष फरार आरोपितों के विरुद्ध छापेमारी लगातार की जा रही है. एसपी ने बताया कि इस कांड में एक बिहार पुलिस का जवान उदय यादव उर्फ उदय सिपाही भी नामजद है, जो फिलहाल पटना में यातायात में कार्यरत है.

रोहित कुमार के भाई की हुई थी हत्या

गिरफ्तार आरोपितों को थाना परिसर लाया गया व उससे सघन पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में यह बात सामने आयी कि पिछले वर्ष तीन अगस्त 2024 को काजू एवं उसके अन्य साथियों ने आरोपित रोहित कुमार के भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 887/24 में मामला दर्ज किया गया था. उसमें राजू उर्फ काजू नामजद आरोपित था. पुलिस ने मौके से काजू को गिरफ्तार किया था. न्यायालय ने काजू कुमार को बाल सुधार गृह भेजा था. आरोपित सोनू कुमार व उसके अन्य साथियों ने इसी द्वेष की भावना में आकर इस घटना को अंजाम दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel