फोटो
कैप्शन – छठ घाटों का जायजा लेते बीडीओ अश्विनी कुमार – तालाब की सफाई करते युवक
प्रतिनिधि, मेसकौर मेसकौर प्रखंड में महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सुगमता के साथ संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. छठ पूजा की तैयारी को लेकर बीडीओ अश्विनी कुमार ने घाटों पर सुरक्षा, सफाई, प्रकाश व गोताखोरों की तैनाती व घाटों की ओर जाने वाले रास्तों की मरम्मत और अस्थायी शौचालय बनाने के लिए छठ व्रर्तियों को दिया हरसंभव मदद का भरोसा, साथ ही बीडीओ ने व्रतियों को कोई असुविधा नहीं होने का विश्वास दिलाया. प्रशासन ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि व्रतियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होने दी जायेगी. सीओ अभिनव राज ने कहा कि पर्व के दौरान सभी छठ घाटों की ओर जाने वाले मार्गों की तत्काल मरम्मत और गहन साफ-सफाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है. सभी प्रमुख घाटों पर पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल के साथ-साथ गोताखोरों और आवश्यकतानुसार एसडीआरएफ की टीम तैनात करने की भी बात कही है. इसके अलावा, घाटों पर बैरिकेडिंग, अस्थायी शौचालय और 27 अक्टूबर की शाम से 28 अक्टूबर की सुबह तक निर्बाध प्रकाश की व्यवस्था करने का भी बिजली विभाग से आग्रह किया गया. बीडीओ एवं सीओ ने प्रखंड वासियों से भी अपील की कि वे हर साल की तरह इस साल भी प्रशासन को अपना पूरा सहयोग दें ताकि यह महापर्व शांति और सद्भाव के साथ मनाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

