कौआकोल प्रखंड के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों तक पहुंचे ऑब्जर्वर, लोगों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा फोटो कैप्शन – बूथों का निरीक्षण करते ऑब्जर्वर प्रतिनिधि, कौआकोल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है. अधिकारियों द्वारा लगातार मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के जेनरल ऑब्जर्वर प्रियंका बसु इंगटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कौआकोल प्रखंड के दनिया, रानीगदर, महुडर, महुलीयाटांड समेत एक दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान संवेदनाशील मतदान केंद्रों की पूरी रिपोर्ट तैयार की गयी है. इन बूथों पर पहले के चुनावों में क्या स्थिति रही, इसकी पूरी जानकारी ऑब्जर्वर ने लिया द्वारा ली गयी है. प्रखंड क्षेत्र में जिन मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. वहां चुनाव के दिन किस तरह की व्यवस्था करनी है, इससे संबंधित कई दिशा निर्देश जेनरल ऑब्जर्वर द्वारा बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार, सीओ मनीष कुमार व थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह को दिये गये हैं. मतदान केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा भी जेनरल ऑब्जर्वर ने लिया. वहीं, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों से कहा कि किसी भी मतदान केंद्र पर चुनाव कर्मियों व मतदाताओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्रों पर की गयी व्यवस्था का भी उन्होंने बारीकी से जायजा लिया है. जेनरल ऑब्जर्वर ने कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसमें कोई चूक नहीं होनी चाहिए. संवेदनाशील मतदान केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरतने, सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाने व पल-पल की स्थिति की निगरानी करने का निर्देश भी जेनरल ऑब्जर्वर ने बीडीओ व सीओ को दिया है. बीडीओ द्वारा सभी मतदान केंद्रों की व्यवस्था व चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की पूरी जानकारी जेनरल ऑब्जर्वर को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

