10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 17,16,289 वोटर

विधानसभा चुनाव की तैयारी. मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन

विधानसभा चुनाव की तैयारी. मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन

डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने फाइनल लिस्ट जारी की, पार्टियों को वोटर लिस्ट करायी उपलब्ध

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के बाद तैयार वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. 30 सितंबर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक कर तैयार वोटर लिस्ट को उपलब्ध कराया गया. बैठक में जिलाधिकारी की ओर से सभी राजनीतिक दलों को वोटर लिस्ट की प्रतियां उपलब्ध करायी गयीं और पुनरीक्षण प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की. डीएम ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत प्राप्त दावों व आपत्तियों का निबटारा करके अंतिम प्रकाशन आयोग से तय तिथि के अनुसार 30 सितंबर को जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिए किया गया है.

371 नये बूथ बने

अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार, जिले में कुल 17,16,289 मतदाता दर्ज किये गये हैं, जिनमें 8,98,253 पुरुष, 8,17,931 महिला तथा 105 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. इसके अतिरिक्त जिले में पूर्व के 1798 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर अब कुल 2169 मतदान केंद्र कर दी गयी है. यानि कुल 371 नये बूथों की संख्या बढ़ी है. बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे अंतिम मतदाता सूची का गहन अवलोकन करके निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें. उन्होंने कहा कि सभी दल अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करें. बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गोविंदपुर सह उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हिसुआ सह अपर समाहर्ता डॉ. अनिल कुमार तिवारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी नवादा सह अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अमित अनुराग, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वारिसलीगंज सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता गौरव शंकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश पासवान, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मो अबु हैदर हैदरी तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel