13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर पर्षद उपाध्यक्ष के घर से सोने- चांदी की गहने व नकदी की चोरी

NAWADA NEWS.शहर के व्यस्ततम नगर क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा चौक स्थित नगर परिषद उपाध्यक्ष कंचन विश्वकर्मा के आवास में चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय घर के सभी सदस्य बनारस गये हुए थे और घर में ताला बंद था.

शहर के व्यस्त इलाके में चोरों ने दिया घटना को अंजाम फोटो कैप्शन- घर में बिखरा सामान. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय शहर के व्यस्ततम नगर क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा चौक स्थित नगर परिषद उपाध्यक्ष कंचन विश्वकर्मा के आवास में चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना के समय घर के सभी सदस्य बनारस गये हुए थे और घर में ताला बंद था. चोर तीसरे तल्ले पर पहुंचे और दरवाजे में लगे कुंडी को उखाड़कर घर में प्रवेश कर गये. बताया जा रहा है कि जिस समय तीसरे तल्ले पर चोरी हो रही थी, उसी दौरान नीचे के अन्य तल्ले पर परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे. इसके बावजूद चोर आराम से चोरी कर फरार हो गये. बंद घर में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. गोदरेज को तोड़कर सामानों को तितर-बितर कर दिया गया. गृहस्वामी के अनुसार करीब तीन लाख रुपये से अधिक मूल्य के जेवरात और नकदी की चोरी हुई है. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और तकनीकी सहायता भी ली जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि अभी तक चोरी को लेकर कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हर बिंदु पर जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया आशंका है कि चोरी की घटना में आसपास के लोगों की मिलीभगत हो सकती है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. इधर गृहस्वामी सह विश्व हिंदू परिषद के नेता कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि निजी कारणों से वे अपने परिवार के साथ वाराणसी गये हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके घर में यह दूसरी बार चोरी की घटना हुई है. इससे पहले भी वीआइपी मुहल्ले स्थित उनके आवास में चोरी हुई थी, लेकिन आज तक चोरों की पहचान नहीं हो सकी. उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर के सबसे व्यस्त इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देकर चोरों का आसानी से फरार हो जाना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है. बताया गया कि नगर परिषद उपाध्यक्ष कंचन विश्वकर्मा अपने पति के साथ रांची में रहती हैं. वाराणसी से लौटने के बाद ही चोरी गये सामानों का सही मूल्यांकन हो सकेगा. गौरतलब है कि नगर क्षेत्र में चोरी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी दर्जनों चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन एक-दो मामलों को छोड़ दें तो अधिकांश घटनाओं का आज तक पटाक्षेप नहीं हो सका है. नगर परिषद उपाध्यक्ष के घर हुई चोरी की यह घटना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गयी है. पुलिस का कहना है कि चोर चाहे आसपास के हों या बाहर के, उनकी पहचान कर उन्हें जल्द सलाखों के पीछे भेजना प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel