फोटो- विदाई समारोह में शामिल लोग. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय पदोन्नति के बाद विदाई सह-सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जानकारी के अनुसार, रजौली प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तमन्ना के शिक्षक आनंदी कुमार का पदोन्नति प्रधानाध्यापक के पद पर हुआ है. पदोन्नति होने के बाद प्राथमिक विद्यालय तमन्ना में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में लोगों ने प्रधान शिक्षक आनंदी यादव के कार्यकाल की सराहना की. लोगों ने कहा कि स्कूल में शैक्षणिक माहौल बनाकर बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में इन्होंने अपनी भूमिका निभायी है. स्कूल के नये भवन बनाने से लेकर अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को इन्होंने सफल आयोजन किया. आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के सभी बच्चों ने नम आंखों से विदाई दी. आनंदी यादव प्रधानाध्यापक के रूप में प्राथमिक विद्यालय केनाडीह उर्दू में पदस्थापित हुए है. विदाई के अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएं निर्जला कुमारी, कुमारी अर्चना, बच्चन कुमार शर्मा, मनोज कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष शंकर कुमार सिंह, सेवानिवृत शिक्षक सत्येन्द्र कुमार पांडेय, सुबोध कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया उपेंद्र कुमार, सरपंच पवन कुमार, भाजपा नेत्री अनिता मेहता, प्रभात कुमार ललन आदि ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

