कैप्शन- चेकपोस्ट में पंजी का निरिक्षण करते एसपी मेसकौर. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने गुरुवार को गयाजी जिला व नवादा जिला के मेसकौर थाना क्षेत्र में पवई पुल पर स्थापित पुलिस चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. यह निरीक्षण विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य से किया गया. निरीक्षण के दौरान, एसपी ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों और पुलिस बल को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की सावधानीपूर्वक और पूरी जांच की जाये. चुनाव को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. एसपी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी वाहनों की जांच का विवरण पंजी में विधिवत दर्ज किया जाये. इससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी. एसपी अभिनव धीमान ने चेकपोस्ट पर उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा भी की, जहां कमियां पाई गईं, उन्हें शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक संसाधनों की आपूर्ति सुनिश्चित करने और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा ताकि जांच कार्य में कोई बाधा नहीं आये. एसपी ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सके. इस दौरान मेसकौर थानाप्रभारी कन्हैया कुमार, मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

