ह्सिुआ में राम दरबार की झांकी के साथ निकली रामनवमी की शोभायात्रा जयश्री राम के नारों से गूंजा हिसुआ फोटो कैप्शन प्रतिनिधि, हिसुआ हिसुआ में श्रीराम नवमी पूजा महोत्सव शोभायात्रा समिति, महावीर स्थान के तत्वावधान में सोमवार को राम दरबार की झांकी के साथ रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. हिसुआ महावीर स्थान से ढोल-बाजे गाजे के साथ शोभायात्रा निकली. कई वाहनों पर स्कूली बच्चों ने राम दरबार की झांकी सहित देवी-देवताओं की झांकी बनायी थी. चमरखानी ढोल सहित बाजे-गाजे के साथ वाहनों और श्रद्धालुओं के काफिले के साथ यात्रा शुरू हुयी. जय श्रीराम के जयकारा से हिसुआ राममय हो गया. रामभक्ति और उनके संदेशों के साथ राष्ट्रप्रेम और राममंदिर से जुड़े गीत गूंजते रहे. जय श्रीराम के जयकारे लगते रहे. घर-घर भगवा छायेगा, राम राज फिर आयेगा… गूंजता रहा. सरस्वती आवासीय नेशनल स्कूल सहित अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं आकर्षक सजीव झांकियां सजायी थी. महावीर स्थान से यात्रा सीधे महादेव मोड़ औक झिकरूआ रेलवे गुमटी तक गयी और उसके बाद नवबाग और हिसुआ अंचल होते हुए विश्वशांति चौक और राजगीर रोड का भ्रमण किया. राजगीर रोड के बाद हिसुआ-नवादा मेन रोड में टीएस कॉलेज तक भ्रमण के बाद यात्रा लौटकर महावीर स्थान पर खत्म हुयी. यात्रा के पहले महावीर स्थान पर भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया. यात्रा में अच्छी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. युवाओं का उत्साह के साथ नृत्य और भांगड़ा देखते बन रहा था. भक्ति लय पर श्रद्धालु झूम रहे थे. जगह-जगह पर फूलों की वर्षा हुआ. उत्साही और समाजसेवी भक्तों ने जगह-जगह पर शरबत, पानी, चाय आदि का इंतजाम किया था. तीन दिनों से हिसुआ पूरी तरह से भगवामय था. पूरे नगर पर्षद क्षेत्र के दुकानों और घरों में भगवा ध्वज लहरा दिये थे. विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संयोजक मनीष कुमार राठौर, अध्यक्ष पंकज वर्मा, सूरज वर्मा, मीरा वर्मा, दीपक कुमार, सन्नी कुमार, रिशु बरनवाल, अंकित ठाकरे, मुकेश कुमार सहित युवा शामिल थे. हनुमान के रूप में मुन्ना टोपी सबको खूब रिझाया. विधि व्यवस्था में सीओ सुमन सौरभ, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित स्थानीय प्रशासन के लोग लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है