40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

आज निकलेगी सियाराम की शोभायात्रा, हजारों की संख्या में होंगे रामभक्त

Nawada news. रामनवमी की शोभायात्रा मंगलवार को शहर के दर्जनों स्थानों से निकाली जायेगी. यह शहर के विभिन्न रास्तों से होकर गुजरेगी. आयोजकों द्वारा अपने स्तर से शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

त्योहार की तैयारी. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी, सादे लिबास में मौजूद रहेंगे जवानझांकियों में घोड़ा, टमटम, बैलगाड़ी का रहेगा इंतजाम

चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की हुई प्रतिनियुक्ति

कैप्शन -शोभायात्रा को लेकर न्यू एरिया में बैठक करते लोग. – पार नवादा बजरंग नगर में बनी श्रीराम की प्रतिमा.प्रतिनिधि, नवादा नगर

रामनवमी की शोभायात्रा मंगलवार को शहर के दर्जनों स्थानों से निकाली जायेगी. यह शहर के विभिन्न रास्तों से होकर गुजरेगी. आयोजकों द्वारा अपने स्तर से शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. पार नवादा,पुरानी बाजार, न्यू एरिया व अन्य स्थानों से दर्जनों रामनवमी शोभायात्रा बाजार की ओर से निकलेगी. अधिकतर शोभायात्रा शहर के विभिन्न रास्तों से होते हुए शोभनाथ मंदिर में संपन्न होगी. जबकि, कुछ शोभायात्रा वापस अपने मंदिर में पहुंच कर संपन्न होगी. रविवार से ही जिला प्रशासन ने निर्धारित प्वांइटों पर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती करने की तैयारी कर दी है. चिह्नित किया गया स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये, गश्ती दलों को हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए लगाया गया है. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे को भी लगाया गया है. हर प्वाइंट पर कैमरे की नजर से घटनाओं को रिकार्ड किया जायेगा. रामनवमी जुलूस के सफल संचालन को लेकर बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए है. न्यू एरिया के शोभायात्रा के नेतृत्व कर रहे अंशुमान शर्मा, आदि शहर में शोभायात्रा के संचालकों से समन्वय करके आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी भूमिका निभा रहे है. रामनवमी जुलूस शहर में 8 अप्रैल मंगलवार को निकाला जायेगा. अंशुमान शर्मा ने बताया कि 2 बजे न्यू एरिया के गायत्री मंदिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी

आयोजन को दिया जा रहा भव्य रूप

शहर में पुरानी बाजार हनुमान मंदिर, गायत्री मंदिर न्यू एरिया, मिर्जापुर रेलवे गुमटी, इंदिरा चौक, पुरानी जेल रोड प्रसाद बिगहा, के अलावा पार नवादा क्षेत्र से बिजली ऑफिस के सामने सद्भावना चौक, गया रोड देवी स्थान, पार नवादा रेलवे गुमटी, मस्तानगंज आदि स्थानों से रामनवमी शोभायात्रा निकालने की तैयारी चल रही है. सभी शोभायात्रा आयोजक अपने यहां के शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए जुटे हुए है. कहीं, पगड़ी पहने युवाओं का दल दिखेगा तो कही भगवा रंग के कुर्ता पाजामा में सजे राम भक्त होंगे. भगवा गमछा का पगड़ी भी युवाओं के दल में दिखेगा. आयोजन को भव्य रूप देने के लिए आर्कषक गाजे-बाजे के अलावा टमटम, बैलगाड़ी, घोड़ा आदि भी मंगवाये जा रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से भव्य व शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकालने को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है.सोमवार को फ्लैग मार्च निकाल कर पुलिस प्रशासन ने लोगो से पर्व को शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की.

पुरानी बाजार महावीर मंदिर के शोभायात्रा के अध्यक्ष शाश्वत राज चैरसिया ने बताया कि इस साल बंगाल और सासाराम से कलाकार मंगाये जा रहे है. जो राम सीता औऱ हनुमान के रूप का वेश बनायेगा. इसके साथ ही सभी देवी-देवताओं का रूपांतर किया जा रहा है. न्यू एरिया के अंशुमान शर्मा ने तैयारियों को लेकर कहा कि रामनवमी शोभायात्रा में 10 घोड़े,रामसीता का रथ, झारखंड से भांगड़ा मंगाया जा रहा है. इसके अलावा एक दर्जन से ज्यादा चमरढोल रहेंगी और बंदरों की टोली ले साथ शोभायात्रा निकाली जायेगी. पार नवादा बजरंग नगर फाटक के पास से श्री राम के प्रतिमा और हनुमान के गेटअप में सैकड़ो राम भक्त शोभायात्रा में शामिल होंगे. वहीं, मंगलवार को शहर में सद्भावना चौक, मेन रोड, पार नवादा के अलावा कई जगहों पर वाहनों के जाने पर पाबंदी रहेगी. साथ ही उत्पाद विभाग की पुलिस ब्रेथ एनलाइजर लेकर चौक-चौराहों पर तैनात रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel