नारदीगंज. थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिससे बाइक मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है. पुलिस मामले का उद्भेदन करने में प्रयासरत है, बावजूद इसके कई बदमाश अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. ताजा घटना रविवार की है, जिसमें अब्दलपुर पडरिया निवासी स्व राम किशुन यादव के पुत्र उपेंद्र कुमार की बाइक चोरी हो गयी. उपेंद्र कुमार के भतीजे अरुण टाइगर ने नारदीगंज थाने में आवेदन देकर बाइक खोजने की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि उपेंद्र कुमार ने बाइक रविवार दोपहर लगभग दो बजे संत जोसफ स्कूल के निकट सड़क पर पार्क की थी. बाइक नीले रंग की होंडा साइन है, जिसका नंबर बीआर 27 के /4164 है. जब वह शाम लगभग पांच बजे वापस लौटे, तो देखा कि बाइक वहां से गायब थी. स्थानीय लोगों के अनुसार इसी सड़क मार्ग में 27 अगस्त को राजन कुमार की बाइक (पैशन प्रो, बीआर 27 एन/2199) भी चोरी हो गयी थी. इसके अलावा 27 सितंबत 2025 को नारदीगंज बाजार चौक के पास लगी बाइक को भी बदमाशों ने चोरी कर लिया. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से बाइक चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जानकारों का कहना है कि बाजार से चोरी हुई अधिकांश बाइकें शराब धंधेबाजों द्वारा चुराई जा रही हैं. विगत दो-तीन वर्षों में थानाक्षेत्र से दर्जनों बाइक चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी भी चोरी हुई बाइक को बरामद करने में सफल नहीं हो पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

