10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मेसकौर प्रशासन सतर्क

NAWADA NEWS.शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मेसकौर प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर प्रखंड के दोनों थाना परिसरों में पूजा समितियों व स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ बैठकें की गयीं.

पुलिस प्रशासन ने सभी समितियों और लोगों से शांति से पर्व मनाने की अपील की

सीसीटीवी अनिवार्य, डीजे पर रोक, तय मार्ग से ही निकलेगा विसर्जन जुलूस

प्रतिनिधि, मेसकौर

शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मेसकौर प्रखंड प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर प्रखंड के दोनों थाना परिसरों में पूजा समितियों व स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ बैठकें की गयीं. बैठकों की अध्यक्षता बीडीओ पंकज कुमार, सीओ अभिनव राज, सीतामढ़ी थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा और मेसकौर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने संयुक्त रूप से की. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा. मूर्ति विसर्जन केवल तय मार्ग से ही निकलेगा और बिना लाइसेंस कोई भी जुलूस नहीं निकलेगा. बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि दशहरा के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. पूजा पारंपरिक ढंग से ही आयोजित की जायेगी. प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी उपयोग करेगा. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मूर्ति विसर्जन तीन अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच करना अनिवार्य होगा. सभी पूजा समिति सदस्यों को ड्रेस कोड और पहचान पत्र के साथ मौजूद रहना होगा. नये पंडालों पर भी सुरक्षा नियम लागू होंगे और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस प्रशासन ने सभी समितियों और नागरिकों से अपील की है कि वे शांति, सौहार्द और अनुशासन बनाए रखें. किसी भी विवाद या समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel