10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव की सरगर्मी से खिला गेंदे के फूलों का बाजार

माला की बढ़ी मांग, कोलकाता, झारखंड से मंगाये जा रहे फूल, धनतेरस व दीपावली ने भी बढ़ाई रौनक

माला की बढ़ी मांग, कोलकाता, झारखंड से मंगाये जा रहे फूल, धनतेरस व दीपावली ने भी बढ़ाई रौनक

नवादा नगर. विधानसभा चुनाव की हलचल जैसे-जैसे तेज हो रही है वैसे-वैसे नवादा के फूल बाजारों में भी रौनक लौट आयी है. नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों ने सैकड़ों की संख्या में गेंदे के फूलों की मालाओं का ऑर्डर देना शुरू कर दिया है. इससे मांग के साथ-साथ कीमतों में भी दोगुनी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. गेंदे की माला जो पहले 30 से 35 रुपये प्रति पीस में मिलती थी, अब 60 से 70 रुपये में बिक रही है. चुनावी प्रचार में रंग भरने के लिए प्रत्याशी पहले से ही फूल व्यापारियों से संपर्क कर रहे हैं. कई जगहों पर तो हज़ारों मालाओं का एडवांस ऑर्डर दिया गया है.

फूलों की कमी पूरी करने को अन्य राज्यों से मंगाया जा रहा स्टॉक

स्थानीय बाजार में पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण नवादा के व्यापारी कोलकाता, झारखंड से गेंदे के फूल मंगवा रहे हैं. इन राज्यों से प्रतिदिन ट्रक भर फूलों की खेप आ रही है, ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. शहर के फूल बाजार में इन दिनों सुबह से देर रात तक ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. कई ग्रामीण इलाकों से भी लोग थोक में फूल खरीदने पहुंच रहे हैं. चुनावी मौसम के साथ-साथ धनतेरस और दीपावली के नजदीक आने से मांग और बढ़ गयी है.

दीपावली–धनतेरस ने और बढ़ाई चमक

फूल व्यापारी अरविंद कुमार मालाकार बताते हैं कि इस बार चुनावी माहौल के साथ त्योहारों की वजह से कारोबार में जबरदस्त उछाल आया है. दीपावली सजावट, पूजा और आयोजन के लिए भी बड़ी मात्रा में फूलों की मांग की जा रही है. कई व्यापारी तो विशेष डिजाइन की मालाएं बनवाकर राजनीतिक कार्यक्रमों और प्रचार अभियानों के लिए सप्लाई कर रहे हैं.

रौनक से गुलजार हुआ नवादा का फूल बाजार

नवादा का फूल बाजार इन दिनों न केवल स्थानीय खरीदारों से बल्कि बाहर के व्यापारियों से भी गुलजार है. दुकानों पर गेंदे, गुलाब और अन्य सजावटी फूलों की मनमोहक खुशबू चारों ओर फैली है. जैसे-जैसे नामांकन और प्रचार अभियान तेज होगा, वैसे-वैसे फूल बाजार की रौनक और भी बढ़ने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel