24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किऊल-गया रेलखंड पर ट्रायल के बाद दोनों पटरियों पर दौड़ने लगीं ट्रेनें

नवादा से तिलैया जंक्शन के बीच सीआरएस ने किया निरीक्षण

नवादा नगर. रेलवे संरक्षा आयुक्त (सीआरएस), पूर्वी सर्किल सुवोमोय मित्रा ने बुधवार को किउल-गया रेलखंड की दोनों पटरियों का निरीक्षण किया. उन्होंने नवादा स्टेशन से तिलैया जंक्शन तक कराये गये दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया.

इसके बाद डबल लाइन पर ट्रेनें दौड़ने लगीं. किऊल-गया रेलखंड के मानपुर जंक्शन से लखीसराय जंक्शन तक 124 किमी तक रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य अब पूर्ण हो चुका है. सीआरएस व डीआरएम के साथ कई अन्य अधिकारी ट्रायल ट्रेन में बैठकर नवादा तक पहुंचे. अधिकारियों ने ट्रॉली में बैठकर रेलवे लाइन, रेलवे पुल और सिग्नल का निरीक्षण किया. इस दौरान कुछ हल्की फुल्की कमियां मिली, उसे दूर करने का निर्देश भी दिया. डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचाल शुरू होने को लेकर सुबह से ही नवादा रेलवे स्टेशन पर चहल पहल थी. स्टेशन प्रबंधक से लेकर सभी रेलकर्मी ड्रेसअप में दिख थे.

आवागमन होगा आसान, होगा औद्योगिक विकासदानापुर मंडल के नवादा-तिलैया तक रेलखंड के दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में था. 17 किलोमीटर लंबे इस दोहरीकरण काम का रेलवे संरक्षा आयुक्त, पूर्वी परिमंडल कोलकाता ने निरीक्षण किया. इस दौरान विशेष ट्रेन व ट्रॉली रेलखंड पर तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया गया. कुल 129 किलोमीटर लंबे इस परियोजना के तहत अब तक 107 किलोमीटर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य पहले में ही किया जा चुका था. शेष बचे नवादा से तिलैया के बीच दोहरीकरण परियोजना के तहत अंतिम चरण में इसका कार्य अब पूरा कर लिया गया है. इस के परियोजना पूरा होने से किउल-गया रेलखंड में ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी. साथ ही क्षेत्र में औद्योगिक विकास भी होगा. बुधवार के सीआरएस इंस्पेक्शन में दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी व अन्य अधिकारी भी इस निरीक्षण में मौजूद रहे.

गाड़ियों का आवगमन होगा सहजकिऊल- गया तक 129 किलोमीटर दोहरीकरण का कार्य अलग-अलग चरणों में हुआ था. नवादा से तिलैया तक का ही काम बचा हुआ था. इसको भी अब पूरा कर लिया गया है. अब से इस रेलखंड पर अप और डाउन दोनों ट्रैक पर ट्रेन आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी. ज्ञात हो कि जिलेवासियों की चीर परीक्षित मांग थी कि केजी रेल पथ का दोहरीकरण किया जाये. क्षेत्रवासियों की उक्त मांग अब पूरी होते दिख रही है. अब किउल-गया रेलवे स्टेशनों के बीच अब अप-डाउन दोनों पथों पर रेलगाड़ी दौड़ेंगी. इससे क्षेत्रवासियों को स्टेशनों में बेवजह गाड़ी खड़ी होने की नौबत नहीं आयेगी. दोहरीकरण वाले स्टेशनों पर रेलगाड़ी अब संटिंग स्थिति में नहीं रहेगी.

दोहरीकरण पथ के परीक्षण को लेकर देखने उमड़ी भीड़

बुधवार को रेल अधिकारियों का दल नवादा पहुंचने के साथ ही क्षेत्रवासियों में दोहरीकरण कार्य के ट्रायल होते देखने की चाहत उमड़ पड़ी. नवादा रेलवे स्टेशन समेत ट्रैक किनारे बसे ग्रामीण उत्सुकतावश नयी पटरी से थोड़ी दूरी बनाकर कतार में खड़ी हो गयी. इस बीच पहले आइओडब्लू और अन्य रेल परिवहन से जुड़े अधिकारियों की टीम द्वारा विभिन्न ट्रॉलियों के माध्यम से कई बार नयी बनायी गयी पटरी की जांच की गयी.

यात्रियों को गंतव्य की दूरी तय करने में आसानी होगी

लंबी दूरी की ट्रेने भी बढ़ेंगी ट्रेनों के परिचालन में काफी सुधार आयेगा और यात्रियों को आवागमन में सहूलियत भी मिलेगी. इसके अलावा गया-किऊल सेक्शन से होकर हावड़ा-नयी दिल्ली व अन्य रूटों के लिए लंबी दूरी की ट्रेने भी बढ़ेंगी. मौके पर नवादा रेल के यातायात निरीक्षक आर के सिन्हा, स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार, वरीय अभियंता तारकेश्वर प्रसाद, आरपीएफ के बड़ा बाबू संजय कुमार मुर्मू, गौरव कुमार, जीआरपी के बड़ा बाबू मधुसूदन पासवान के अलावे सभी रेलकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel