23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 फरवरी को गोविंदपुर पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार

महाबरा में सीएम की प्रगति यात्रा की तैयारी में जुटा जिला प्रशासान

गोविंदपुर. मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा कार्यक्रम में संशोधन किया गया है. पहले 11 फरवरी को गोविंदपुर प्रखंड की सरकंडा पंचायत के महाबरा में पुल शिलान्यास के लिए सीएम आने वाले थे. लेकिन, अब 10 फरवरी को ही सीएम आयेंगे. इसको लेकर प्रस्तावित स्थल सकरी नदी के तट पर महावरा में तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. बुधवार को डीएम रवि प्रकाश, एसपी अभिनव धीमान, एडीएम चंद्रशेखर आजाद ने अधिकारियों के साथ तैयारी का जायजा लिया. उनके साथ रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पीयूष, पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी, बीडीओ कुमार शैलेंद्र, अंचलाधिकारी संजीव कुमार, थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य व जदयू नेत्री अफरोजा खातून समेत जिले के कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे. मट्टीी भराई का दिया निर्देश डीएम रवि प्रकाश ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बन रहे दो हेलीपैड व सुरक्षा को लेकर की जा रही बैरिकेडिंग कार्यों का जायजा लिया. साथ ही समय रहते सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि जगह-जगह पर मिट्टी भराई करें. हेलीपैड के समीप वैसे मिट्टी नहीं डालें, जिससे धूल उड़े. साथ ही नदी के तट पर महाबरा से गोविंदपुर जाने वाले मार्ग पर भी मिट्टी भराई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के समीप जेसीबी मशीन से भूमि को समतल किया जा रहा है. तीन विभागों के लगाये जायेंगे स्टॉल जिले के तीन विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग व लघु सिंचाई प्रमंडल के स्टॉल लगाये जायेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पिछले कई दिनों से अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का आना-जाना लगा हुआ है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मनरेगा व अन्य कई योजनाओं का क्रियावन में तेजी आयी है. अधिकारियों की टीम लगातार महावरा गांव का भ्रमण कर रही है. अधिकारियों के आगमन से महावरा गांव में रौनक आ गयी है. गांव में पूर्व में कई सरकारी योजनाओं के तहत जीर्णोद्धार कार्य जोर-शोर से चल रहा है. सकरी नदी पर पुल बनने से कई गांवों के लोगों का आवागमन होगा आसान गौरतलब हो की 10 फरवरी को महावरा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होगा. वे गोविंदपुर पंचायत व सरकंडा पंचायत के बीच महाबरा घाट की सकरी नदी पर पुल का शिलान्यास करेंगे. इस पुल के बनने से काफी लोगों को फायदा मिलेगा. रोह प्रखंड के अलावा कौआकोल प्रखंड सहित अन्य स्थान के वासियों के लिए गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय व ककोलत जलप्रपात आने के लिए काफी दूरी कम जायेगी. सबसे अधिक फायदा गोविंदपुर प्रखंड के सकरी नदी पार बसे गांव सरकंडा, महाबरा, पीपरा, देलहुआ, शेखोपुर सहित अन्य गांव के लोगों को मिलेगा. ये सभी गांव के लोग सब्जी का उत्पादन अधिक करते हैं और ज्यादातर इसी पर आश्रित हैं, जो इसे बेचने के लिए गोविंदपुर बाजार आते हैं. बारिश के मौसम में कई महीनों तक गांव के किसानों का संपर्क टूट जाता है. सब्जी की खपत कम जाती है. इससे वह बर्बाद हो जाती है. पुल बन जाने से अब इन सभी गांवों के लोग सालोंभर सब्जी उत्पादन कर अपना जीविकोपार्जन कर सकते हैं. गांवों के लोगों की समस्या: सकरी नदी के पार बसे गांवों के लोग जब बीमार पड़ते हैं, तो खासकर बारिश के मौसम में इलाज करवाने गोविंदपुर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. उचित इलाज के अभाव में अपनी जान तक गवां बैठते हैं. गर्भवती महिलाओं को तो और भी परेशानी होती है. ऐसी ही एक घटना सकरी नदी में एंबुलेंस परिचालन के अभाव में सरकंडा गांव की एक गर्भवती महिला को बीच नदी में ही बच्चे को जन्म देना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel