14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में अबतक 70,500 किसानों की इ-केवाइसी व 25,735 फार्मर रजिस्ट्री पूरी

NAWADA NEWS.नवादा जिले में एग्री स्टैक परियोजना के अंतर्गत चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति का आकलन करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने शनिवार को रोह प्रखंड क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने रोह स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय और पंचायत सरकार भवन मरूई का भ्रमण कर मौके पर संचालित कार्यों की समीक्षा की.

फार्मर रजिस्ट्री कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

फ़ोटो कैप्शन- निरीक्षण करते जिला अधिकारी.प्रतिनिधि, नवादा नगरनवादा जिले में एग्री स्टैक परियोजना के अंतर्गत चल रहे फार्मर रजिस्ट्री कार्य की प्रगति का आकलन करने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने शनिवार को रोह प्रखंड क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने रोह स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय और पंचायत सरकार भवन मरूई का भ्रमण कर मौके पर संचालित कार्यों की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फार्मर आइडी निर्माण, इ-केवाइसी और फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित प्रक्रियाओं की प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित राजस्व कर्मचारी, किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक और अन्य संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र किसानों की फार्मर आइडी एवं इ-केवाईसी अनिवार्य रूप से पूर्ण करायें, ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कृषि योजनाओं का लाभ किसानों को समय पर मिल सके.

कम उपलब्धि वाले प्रखंडों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

जिलाधिकारी ने कम उपलब्धि वाले प्रखंडों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व व कृषि विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शीघ्र पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री आइडी के माध्यम से किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा और पारदर्शी लाभ मिलेगा. इसके साथ ही फसल ऋण, फसल बीमा, आपदा राहत व मुआवजा जैसी सुविधाएं प्राप्त करने में भी किसानों को सहूलियत होगी. जिला कृषि पदाधिकारी ने जानकारी दी कि जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कुल 1,68,258 लाभार्थी पंजीकृत हैं. इनमें से अब तक 70,500 किसानों की इ-केवाइसी और 25,735 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री पूरी की जा चुकी है. इस मौके पर अंचल अधिकारी रोह, कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel