रजौली विधानसभा के मेसकौर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भरी हुंकार, एनडीए उम्मीदवार के लिए मांगा वोटफोटोकैप्शन – मेसकौर, बीजूबिगहा में आयोजित कार्यक्रम मुख्यमंत्री को फूलों का माला पहनाते एनडीए कार्यकर्ता- कार्यक्रम में पहुंची भीड़
प्रतिनिधि, मेसकौर/ नवादा सदररजौली विधानसभा क्षेत्र के मेसकौर के बीजूबीघा स्थित केशोराम इंटर विद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी (लोजपा रा) के विमल राजवंशी के समर्थन में हुंकार भरते हुए उपस्थित जनसमूह से उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. साथ ही नवादा से विभा देवी, हिसुआ से अनिल सिंह, वारसलीगंज से अरुणा देवी व गोविंदपुर से विनिता मेहता को भी जिताने की मांग जनता से की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार और नौकरी के अवसर देगी. बिहार के युवाओं का भविष्य सुरक्षित और सशक्त बनाना ही हमारी प्राथमिकता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती शासनकाल को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उस समय सत्ता केवल परिवार तक सीमित थी, जनता के विकास से किसी को कोई सरोकार नहीं था. लगभग आधे घंटे के संबोधन में विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के मुद्दों को केंद्र में रखा. विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार अंधकार, भय और अपराध का पर्याय था. न बिजली थी, न सड़कें, न अस्पताल, न पानी की सुविधा. उस दौर में शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे. हमने जंगलराज से बिहार को बाहर ला कर कानून का राज स्थापित किया, विकास का नया अध्याय लिखा.
सात निश्चय से आत्मनिर्भर बिहार
नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की सात निश्चय योजना की उपलब्धियों को विस्तार से बताया और कहा कि हर घर तक शुद्ध पेयजल, पक्की सड़क, नल का जल और 125 यूनिट मुफ्त बिजली पहुंचायी गयी है. किसानों को सिंचाई योजनाओं से राहत दी गयी है. महिलाओं की भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर जीविका की शुरुआत की गयी थी. आज एक करोड़ से अधिक महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं. 2024 से हमने इसे शहरी क्षेत्रों तक भी विस्तार दिया है, जहां अब तक तीन लाख 85 हजार महिलाएं जुड़ चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समुदाय की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि 2006 में ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी का काम शुरू कराया गया था. हमारी सरकार सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. बिहार में कानून का राज कायम है, ताकि हर समुदाय सुरक्षित और सम्मानित महसूस करे. केंद्र सरकार की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि फरवरी के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता दी गयी है. केंद्र द्वारा नवादा सहित राज्यभर में कई सौ योजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. सभा में जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, एमएलसी अशोक यादव, जेडीयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, लोजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंडल अध्यक्ष पूनम कुमारी, जिला पार्षद सरोज राजवंशी समेत एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

