विधायक मोहम्मद कामरान की पहल पर विभाग ने बदला ट्रांसफाॅर्मर कौआकोल. बिजली और पानी की आपूर्ति ठप रहने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह कौआकोल-पकरीबरावां मुख्य पथ पर जोगाचक हाईस्कूल मोड़ के पास सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों के विरोध से घंटों तक यातायात बाधित रहा. ग्रामीण मीणा देवी, गीता देवी, रविंद्र यादव और रूबी देवी आदि ने आरोप लगाया कि बीते चार दिनों से ट्रांसफाॅर्मर जला हुआ है. इसके कारण बिजली-पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. सूचना देने के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मजबूर होकर लोगों को सड़क पर उतरना पड़ा. करीब चार घंटे बाद स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान की पहल पर विभाग ने नया ट्रांसफाॅर्मर लगाया. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम समाप्त कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

