वारिसलीगंज. मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों के विरोध में ”इंडिया” द्वारा किये गये बंद का असर वारिसलीगंज प्रखंड व नगर में मिला-जुला रहा. राजद, कांग्रेस, भाकपा माले सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की सुबह सड़कों पर उतर कर चुनाव आयोग, केंद्र व राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने राजद के नगर अध्यक्ष मिश्री प्रसाद यादव के नेतृत्व में वारिसलीगंज शहर के तमाम चौक-चौराहों को जाम कर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया. मौके पर कांग्रेस के अक्षय कुमार उर्फ गोरेलाल सिंह, द्रोण प्रसाद, गणेश सिंह, राजद के मिश्री प्रसाद यादव, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सहदेव यादव, मुनेश्वर कुशवाहा, शिवशंकर चंद्रवंशी, उमेश यादव, माले के प्रमोद यादव, अर्जुन पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

