15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधे से अधिक शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले नहीं मिला वेतन

विभिन्न शिक्षक संगठनों ने जताया विरोध, कहा-लापरवाही के कारण नहीं मिल पाया वेतन

विभिन्न शिक्षक संगठनों ने जताया विरोध, कहा-लापरवाही के कारण नहीं मिल पाया वेतन प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. आधे से अधिक शिक्षकों की दुर्गा पूजा फीकी रहेगी. बिहार स्टेट टीचर्स एसोसिएशन गोप गुट के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आधे से अधिक शिक्षकों को दुर्गा पूजा से पहले वेतन नहीं मिला, जबकि शिक्षा विभाग पटना से स्पष्ट निर्देश था कि 25 सितंबर तक सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन, 30 सितंबर तक वेतन नहीं मिला है. परिणामतः शिक्षक बिना वेतन के ही दुर्गा पूजा मनाने को मजबूर हैं. जिलाध्यक्ष ने शिक्षा विभाग के स्थापना के कर्मी पर आरोप लगाया कि शिक्षकों के हितों को ध्यान में नहीं रखा जाता है. शिक्षकों को एक काम के लिए महीनों दौड़ाया जाता है. इसके कारण शिक्षक चार बजे के बाद स्थापना कार्यालय में अपने कार्यों के लिए खड़े नजर आते हैं. विभाग का आलम ऐसा है कि कई प्रधान शिक्षकों को अभी तक पूर्ण प्रभार नहीं मिला है, जबकि संगठन कई बार इसकी शिकायत पदाधिकारियों से कर चुका है, लेकिन अभी तक निबटारा नहीं हो पाया है. सक्षमता एक, सक्षमता दो और बीपीएससी टीआरई- तीन के तहत सैकड़ों शिक्षकों को पांच से सात माह तक वेतन नहीं मिल पाया है. इससे शिक्षकों में घोर निराशा है. शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है. नवादा नगर परिषद, वारिसलीगंज नगर परिषद, हिसुआ नगर परिषद और रजौली नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के शिक्षकों को कुछ को आवास भत्ता मिल रहा है, तो कुछ को नहीं मिल रहा है. शिक्षा विभाग के आदेश के बाद भी पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों को उनसे जूनियर शिक्षकों के अनुरूप वेतन कई प्रखंडों में मिल रहा है, तो कई प्रखंड के शिक्षक इसका इंतजार कर रहे हैं. अभी तक विशिष्ट शिक्षकों का वेतन का निर्धारण नहीं हो पाया है. इसके कारण सभी विशिष्ट शिक्षकों को 5 से 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन कम मिल रहा है. अभी तक प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक का वेतन शुरू नहीं किया गया है. दुर्गा पूजा के बाद डीइओ और डीपीओ स्थापना को संगठन द्वारा ज्ञापन दिया जायेगा. शिक्षकों की समस्याओं को कैंप लगाकर निबटारा किया जाये, ताकि शिक्षक सकुन से विद्यालय में जाकर अपने कार्यों का निर्वहन कर सके. इन्हीं उपरोक्त मांगों को लेकर जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान संघ के अधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह, आलोक कुमार, वीरेंद्र वीर आदि ने विभाग के कामों की निंदा करते हुए कहा कि पूजा में वेतन नहीं मिलना विभागीय कमियों को दर्शाता है. अगर, शिक्षकों की समस्याओं का निबटारा नहीं किया जाता है, तो संगठन आंदोलन के लिए मजबूर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel