विभिन्न सूर्य घाटों पर सुरक्षा बलों की थी तैनाती, वरीय अधिकारी दिखे सक्रियविभिन्न संस्थानों ने लगाया सेवा शिविर
फोटोकैप्शन – अर्घ्य देते छठ व्रती – लगाया गया सेवा शिविर – तैनात पुलिस बलप्रतिनिधि, नवादा कार्यालयमिर्जापुर सूर्य मंदिर सहित विभिन्न छठ घाटों पर सूर्य को अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही. छठ के सुरीले गीतों से पुरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. कही मारबो से सुगवा धनुष से…. तो कहीं कांच की बांसा के बहंगीया… आदि गीत बजाये जा रहे हैं. छठ में अर्घ्य के लिए सूर्य घाटों पर लोग जुटे. माथे पर डाला लेकर व्रतियों के साथ परिवार व आसपास के सदस्यों के साथ लोग सूर्य घाटों पर पहुंचें तथा विधि विधान से पूजा अर्चना करके डूबते व उदयमान सूर्य को अर्घ दिया. मिर्जापुर सूर्य मंदिर, शोभनाथ मंदिर, गढ़पर सूर्य मंदिर, अयोध्या धाम मंदिर, गोनावां सूर्य मंदिर, मंगरबिगहा सूर्य मंदिर आदि में भागवान भाष्कर की पूजा की गयी. बाजार में लगे दुकानों को साफ करके व्रतियों के आने-जाने वाले रास्ते की सफाई करके उसे सजाया गया. कई स्थानों पर रास्ते में लाइटिंग व साउंड आदि का इंतजाम किया गया है. एकमात्र जीवंत भगवान सूर्य की पूजा के लिए लोकआस्था के महापर्व छठ में बड़ी संख्या में लोग अपने कामों से लौट करके परिवार के यहां आये हैं.
सुरक्षा व्यवस्था दिखा चुस्त
सूर्य मंदिर घाट पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस बल की तैनाती किया गया है. सूर्य घाट पर लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में महिला व पुरूष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. रास्ते में भी सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. शोभ मंदिर परिसर में बने तालाब में पार नवादा क्षेत्र के डोभरा पर, बुंदेलखंड, देवी स्थान, भदौनी आदि के अलावे अन्य आस-पास के गांवों के लोग भी अर्घ्य देने के लिए पहुंचे. लोगों की भीड़ के बीच सुरक्षा बल तैनात रहे.स्वयंसेवी संस्थाओं ने लगाया सेवा शिविर
सूर्य घाटों पर विभिन्न संस्थानों के द्वारा सेवा शिविर लगाये गये. आने वाले व्रतियों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए कई संस्थानों के द्वारा सेवा शिविर भी लगाए गए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

