केएलएस कॉलेज में शतरंज प्रशिक्षण शिविर शुरू प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. शतरंज प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन जिले के प्रसिद्ध केएलएस कॉलेज में किया गया. शुक्रवार को प्राचार्य डॉ शैलज कुमार श्रीवास्तव ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. प्राचार्य ने खेल की उपयोगिता और उसका जीवन में प्रभाव पर विस्तृत विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि खेल का प्रभाव हर प्रकार से होता है. हमलोग शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होते हैं. खेल प्रभारी डॉ पदम प्रबोध के दिशा-निर्देशन में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण शिविर शनिवार 10 जनवरी तक चलेगा. शिविर में अनेकों छात्र-छात्राएं उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी डॉ गोपाल प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को शतरंज के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कई महत्वपूर्ण गुर सिखाये. महाविद्यालय का लक्ष्य है कि आने वाले समय में विभिन्न खेलों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अंतर कॉलेज, अंतर विश्वविद्यालय खेलों में भाग लेकर महाविद्यालय का परचम लहराएं. इसी को ध्यान रखकर शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर वरीय प्राध्यापक डॉ आशीष कुमार कुंडू, डॉ एम जेड शहजादा, डॉ ज्ञान प्रकाश रत्नेश, डॉ अमरनाथ चटर्जी, डॉ मनोज शाह, डॉ मुकेश कुमार, प्रो आज़म, प्रो सत्येंद्र पासवान, प्रो अभिषेक अशीष, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ शिवचंद्र कुमार, कर्मी मणि भूषण, अशोक कुमार पांडे एवं अनेकों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. उपरोक्त बातों की जानकारी जनसंपर्क प्राधिकारी डॉ अरविंद कुमार सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

