नवादा न्यूज :बैंक लोन के कारण बेटे ने पिता की हत्या की रची थी साजिश
नवादा कार्यालय.
एनएच-20 पर रजौली स्थित अंधरबाड़ी पवार हाउस के पास ट्रक ड्राइवर की गोली मारकर हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या आरोपित मृतक के बेटे समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसने हत्या के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. शनिवार को नवादा पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ रजौली गुलशन कुमार ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को रजौली थाना क्षेत्र के अंधरबाड़ी गांव स्थित पवार हाउस के पास एक अधेड़ का शव बरामद हुआ था. अनुसंधान के क्रम में पहचान एक ट्रक ड्राइवर के रूप में हुई थी. झारखंड के कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के जोगिया टिलहा गांव निवासी स्व जटा पंडित के 47 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र पंडित के रूप में पहचान हुई थी. वे कोडरमा से ट्रक लेकर पटना जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रक ड्राइवर को वाहन से उतारकर कुछ दूरी पर ले जाकर पीछे से सिर में गोली मारकर हत्या की गयी थी. इस मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया. एसपी के निर्देश पर रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित की गयी.घटना में स्वीकारी अपनी संलिप्ततागठित टीम ने एफएसएल टीम की रिपोर्ट तथा ह्यूमन इंटेलिजेंस व अन्य तकनीकी अनुसंधान के आधार पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर झारखंड तथा बिहार के विभिन्न जिलों से मृतक के बेटे समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया. उन्होंने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. मृतक के बेटे गोविंद पंडित ने पुलिस के सामने बताया कि बैंक का लोन अधिक हो गया था. किसी ने बताया कि पिता की हत्या के बाद लोन खत्म हो जायेगा. इसको लेकर सुपारी किलर से हत्या कराने की साजिश रची थी.
सिर में मारी थी गोलीएसडीपीओ ने बताया कि हत्या आरोपितों ने दो बाइकों से ट्रक का कोडरमा से पीछा किया. रजौली के पास ट्रक को रोककर ड्राइवर सुरेंद्र पंडित को बातों में उलझाते हुए पवार हाउस तक ले गया. वहां पीछे से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के मामले को सुलझाते हुए पिछले 24 घंटे में मृतक के बेटे समेत छह आरोपितों की गिरफ्तारी की गयी है. उनके पास से दो कट्टे, दो बाइकों सहित सात मोबाइल जब्त किये गये हैं.इन आरोपितों की गिरफ्तारीगिरफ्तार आरोपितों की पहचान मृतक सुरेंद्र पंडित के बेटे गोविंद पंडित तथा हजारीबाग जिले के चालकुशा थाना क्षेत्र के कौशल पंडित के बेटे लक्ष्मण पंडित, नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के नोनाय गांव निवासी सरगुन प्रसाद यादव के बेटे सुनील कुमार, प्रमोद शर्मा के बेटे निरंजन कुमार, मणि मिस्त्री के बेटे सोनू कुमार तथा नालंदा जिले के नालंदा थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव निवासी सीताराम यादव के बेटे सुनील यादव उर्फ भैंसवा के रूप में हुई है. सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है