निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक रामरतन प्रसाद को दी गयी विदाई
प्रतिनिधि,
वारिसलीगंज.
प्रखंड क्षेत्र के ख्याति प्राप्त इंटर विद्यालय एसजीबीके साहु स्कूल की वरीय शिक्षिका श्वेता सिन्हा ने प्रभारी प्रधानाध्यापक का पदभार ग्रहण किया. बताया गया कि शनिवार को एसजीबीके विद्यालय में सादे समारोह का आयोजन कर विद्यालय के निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक रामरतन प्रसाद को सेवानिवृत्ति के पश्चात विदाई दी गयी और वरीय शिक्षिका के पद पर पदस्थापित श्वेता सिन्हा को प्रभारी प्रधानाध्यापक की कमान सौंपी गयी. खुशी और गम के इस माहौल में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष परशुराम सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक डॉ गोविंद्र तिवारी, संघ के सचिव शिवकुमार प्रसाद के अलावा विद्यालय परिवार की ओर से निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक रामरतन प्रसाद को भावभीनी विदाई दी गयी, जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक पद की कमान संभालने वाली श्वेता सिन्हा को विद्यालय को शिखर तक पहुंचाने की कामना के साथ ही आशीर्वचन दिया. मौके पर मौजूद वक्ताओं ने अपने-अपने अनुभव को साझा किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान लिपिक सुधीर कुमार, शिक्षक विक्रम आनंद, यशपाल गौतम, प्रहलाद शर्मा, वेद ब्यास प्रकाश, सीमा कुमारी, अनामिका जोशी, अल्पना भारती, अरविंद कुमार, मुन्तजिर आलम, मनोज कुमार, फौजिया फरह, आशीष कुमार, जवाहर प्रसाद जवाहर, स्वीटी कुमारी, सुनील कुमार वर्मा, पूनम कुमारी, सरिता कुमारी, पूजा कुमारी, राजेश कुमार, परिचारी राजकुमार रंजन और अशोक कुमार दास आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है